पौंधा क्षेत्र में हुयी फायरिंग की घटना में शामिल था अभियुक्त

उत्तराखंड: 11 अगस्त 2025, सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत  25-04-2025 को पावर बैंक कॉलोनी, पौंधा थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत कुशाग्र फ्लैट में छात्रों के मध्य आपसी गुटटबाजी के चलते फायरिंग की घटना घटित हुई थी। प्रकरण में थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 58/25 धारा 109, 191(2), 191(3), 351(3), 352, 324(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वही इस  घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
साथ ही इस प्रकरण में प्रकाश में आया एक अन्य अभियुक्त अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार घटना के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही थी, साथ ही सर्विलांस तथा मुखबिर तत्रं की सहायता से दिनांक: 10-08-25 को ढाकूवाली रोड पुलिया कन्डोली थाना प्रेमनगर क्षेत्र से अभियुक्त अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.