भीषण गर्मी में राहगीरों को वितरित किया मीठा शरबत

उत्तराखंड: 10 जून 2024, देहरादून। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आज टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कृष्णगीरी महाराज, समाजसेवी लाल चंद शर्मा, महासभा के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जनहीतार्थ स्थानीय घंटाघर सथित पटेल पार्क पर शीतल जल की टंकी स्थापित कर उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात महाराज द्वारा भगवान श्री परशुराम के चित्र पर मीठे शरबत का प्रसाद लगाकर प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 5-00 बजे तक हजारों राहगीरों को एलोवीरा मिश्रित मीठे शरबत का वितरण किया गया।इस अवसर पर महंत कृष्णगिरी महाराज ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा जनहित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महासभा द्वारा भगवान परशुराम अवतरण दिवस पर नगर के विभिन्न स्थानों पर पांच सौ वृक्षों का रोपण किया गया। बाद में भगवान परशुराम चौक पर शीतल जल की टंकी की स्थापना की गई। इसी क्रम में आज दूसरी शीतल जल की टंकी की स्थापना घंटाघर पटेल पार्क में की गई। इसी तरह महासभा की ओर से तीन टंकी और लगाने का प्रस्ताव है। जो एक सराहनीय प्रयास है। जन सेवा ही वास्तव में प्रभु सेवा है। वरिष्ठ समाजसेवी पंडित लालचंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण महासभा अच्छे अर्थों में समाज सेवा, जनसेवा के प्रयासों में संलग्न ह। जो ब्राह्मण समाज के लक्षों को पूरा कर रही है । महासभा के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि मीठे शरबत में एलोवीरा का मिश्रण किया गया । प्लास्टिक गिलास की जगह पेपर गिलास का प्रयोग किया गया । शहर के मुख्य स्थानों पर पांच टंकियां लगाने का लक्ष्य रखा गया है । वृक्ष रोपण कार्यक्रम भी प्रमुखता में रखा गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के महामंत्री शशि शर्मा, महासभा के महामंत्री उमाशंकर शर्मा, पूर्व प्रवक्ता एवम वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वी डी शर्मा, नवनीत सेठी, संगीता शर्मा, रीमा, राकेश शर्मा, आशीष गुप्ता एडवोकेट, धर्मवीर शर्मा, सुधांश शर्मा, अवनीशकांत शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.