डीएवी में बापू व शात्री की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान NCC. छात्रो नेकार्यक्रम चलाया!

महाविद्यालय में ध्वजारोहण,स्वच्छ भारत अभियान में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्राओं ने की भागीदारी!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 02 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित डी. ए. वी. (पीजी)  कॉलेज में  02 अक्टुबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और भारत रत्न,श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम किए गए l इस अवसर पर डी ए वी  महाविद्यालय में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया।

वही इस अवसर पर महाविद्यालय  प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन, सहित बड़ी संख्या में प्रो. एस. के. सिंह, प्रो. एच. एस. रंधावा, डॉ. एम. एम. एस. जस्सल, डॉ. जीवन मेहता, डॉ. राजेश पाल, डॉ. ओनीमा शर्मा , डॉ. अतुल सिंह, डॉ. अर्चना पाल, डॉ. रुपाली आदि सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज मे स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गयाl

वही इस दौरान  डी. ए. वी महाविद्यालय में आयोजित इस बड़े स्तर पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में एन.सी.सी. की छात्र /छात्रा कैडेटों, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवम छात्राओं, स्वयंसेवियों ने अपने प्रभारी शिक्षकों सहित सक्रिय भागीदारी की l

 इस मौके पर  प्राचार्य डॉक्टर के आर जैन ने कहा कि कॉलेज में इस तरह के अवसर और कार्यक्रम एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करते हैंI।  साथ ही कॉलेज में इस कार्यक्रम के अवसर पर अधिकांश शिक्षक, शिक्षिकाएं कर्मचारी,एनसीसी एनएसएस के कैडेट्स तथा छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहेI

Leave A Reply

Your email address will not be published.