उत्तराखण्ड : 14 मई 2025 ,पिथौरागढ़। आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा थाना जाजरदेवल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डे सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मालखाना, थाना कार्यालय, शस्त्र (आर्म्स एवं एम्युनेशन), आपदा उपकरण, अभिलेख, सी.सी.टी.एन.एस. कक्ष, थाना भोजनालय, पुलिस बैरक एवं थाना परिसर का गहन निरीक्षण किया गया।
उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे नियमित बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान क्राइम सीन इनवेस्टिगेशन किट का भी अवलोकन किया गया तथा उपस्थित पुलिसकर्मियों से किट की जानकारी लेकर यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कर्मियों को इसका प्रयोग करने का प्रशिक्षण प्राप्त हो। महोदया ने कर्मियों को क्राइम सीन पर उक्त किट का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के नवनिर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही सामग्री जैसे लोहा, सीमेंट, रेता आदि की गुणवत्ता की जानकारी ली गई तथा निर्माण कार्य को स्वीकृत नक्शे के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से पूर्ण कराने हेतु संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.