देहरादून/उत्तराखण्ड: 12 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित आज एक कार्याक्रम में शिरकत करने देहरादून पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री ;भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
वही इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (HNBGU) एवं इससे संबद्धित महाविद्यालयों में CUET के माध्यम से चल रहे प्रवेश में आ रही अनियमतताओं के कारण समस्या के निदान हेतु केंद्रीय शिक्षा मंत्री (भारत सरकार) धर्मेंद्र प्रधान जी को ABVP कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिसमें उन्होनें ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP प्रदेशभर के महाविद्यालयों में आंदोलित है, इस दौरान महानगर मन्त्री उज्ज्वल सेमवाल, विभाग छात्रा प्रमुख काजल पयाल, छात्रसंघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरण कठायत, जिला सहसयोंजक ओसिन, पूर्व जिला सयोंजक चन्दन नेगी, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, शालनी बिष्ट, सागर तोमर, हन्नी सिसोदिया, राहुल चौहान, नवदीप राणा, सुमित कुमार, ऋषभ मल्होत्रा, विपिन भट्ट, यशवंत सिंह, राहुल जुयाल, नितिन चौहान, नीरज रतूड़ी, आक्षी, रोविन तोमर, अंकित पयाल, आदि उपस्थित रहे।