अजब गजब: डीएवी में हर तरफ नारों का शोर में छात्र अपना भविष्य देख रहे, वही प्रवेश प्रक्रिया व कक्षाऐं भी?

डीएवी में चुनाव की घोषणा नहीं की है, ऐसे महौल में छात्र पढ़ेगें या लड़ेगें, चीफ प्रोक्टर टीम बेबस दिखी!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 19-SEP.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित  हर तरफ नारों का शोर और साथ में बड़े-बड़े वादे। मगर जनाब यहां हम 2024 के लोकसभा चुनावों की नहीं बल्कि स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स की बात कर रहे हैं।  छात्र संख्या के हिसाब से उत्तराखंड के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज डीएवी (पीजी)  कालेज देहरादून में   छात्रसंघ चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक रंग ले लिया है। छात्र संघ चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में तलवारें खिंचती दिखाई दे रही है। वही गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिसकों लेकर राजनीति क्षेत्र में अपना भविष्य देख रहे छात्रों में शासन प्रशासन से जल्द चुनाव कराने की उमीद लगाए बैठै है।

बता दे कि डीएवी कॉलेज, देहरादून द्वारा CUET 2023 स्नातक परीक्षा परिणाम के आधार पर (B.A., B.Sc., B.Com.) प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया के आधार पर एडमिशन दिए गये है लेकिन इस प्रक्रिया के तहत 38015 सीटें में से करीब  1604 सीट खाली पड़ी रहने के बाद अब गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए आदेशानुसार बिना सीयूईटी वाले छात्र मेरिट के आधार को प्रवेश ले सकेगे।वही इसी के साथ डीएवी,(पीजी)  कॉलेज में CUET स्कोर के आधार पर परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया अर्थात MA,MSc,MCom में प्रवेश प्रक्रिया मे प्रथम वेटिंग लिस्ट से प्रवेश 13, 14 और 15 /09/2023 तक होंगे l

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में डीएवी (पीजी ) कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज, एमकेपी कॉलेज और श्री गुरु राम राय (एसजीआरआर) पीजी कॉलेज में चुनाव होंगे.। वही इन महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कब होगे यह अभी कह नही सकते। हालांकि अभी प्रवेश प्रक्रिया  चल रही हैं।  वही देहरादून में महाविद्यालयो ने अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है! इस बार होने वाले चुनाव के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही माह अगस्त  2023 से ही दोनों छात्र संगठनों ने जोर लगाना शुरू कर दिया था।

बता दे कि कोई इससे देश का युवा नेता बनने का ख्वाब देखता है तो कोई छात्राओ के वेलफेयर के लिए काम करना चाहता है। छात्र अपनी सभी समस्याओं लेकर यूनियन प्रेज़िडेंट छात्र नेता या अध्यक्ष  के पास ही जाते हैं। कुछ वर्षों के महाविद्यालयो  में   छात्र संघ चुनाव में गुंडागर्दी और स्टूडेंट्स को पैसे देकर वोट लेने तक की खबरें आई। साथ ही पॉलिटिकल पार्टीज भी अपना वोट बैंक बनाने के लिए छात्र संघ चुनाव  में पानी की तरह पैसा बहा रही हैं। इससे तो यहां भी करप्शन होता नजर आ रहा है। करप्शन के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा ही करप्शन कर रहे हैं। तो क्या वाकई आज स्टूडेंट वेलफेयर के लिए इस तरह के इलेक्शंस की जरूरत है या ये सिर्फ यूथ के लिए राजनीति  में आने का एक जरिया रह गया है?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  डीएवी कालेज देहरादून में चुंनाव के संबंध में छात्रसंघ चुनाव 2023 कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओ ने प्राचार्या से वार्ता नही की है। जबकि छात्र नेता चुनाव के पूरे मुड में दिखाई दे रहे है। वही, डीएवी कॉलेज में चुनाव घोषणा से पहले ही एबीवीपी, एनएसयूआई व अन्य संगठनों का जुलूस, शक्ति प्रदर्शन राज हो रहा है। इस दौरान डीएवी (पीजी) कालेज के प्राचार्य डा0 केआर जैन ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि प्रदेशभर में 30 नवंबर से पहले चुनाव करवा दिए जाएं। वही विश्वविद्यालय के अनुसार छात्रसंघ चुनाव प्रदेशभर में महाविद्यालयो में एक ही दिन या एक माह के अंदर होंगे।

वही इसी के साथ डीएवी (पीजी ) कालेज के इस वर्ष 2023 के चुनाव अधिकारी प्रो0 राजेश पाल ने बताया कि अभी तक छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई गाइडलाईन नही जारी की गई है। और ना ही विश्व विद्यालय एवं शासन द्वारा भी कोई इस संबंध में दिशा निर्देश मिले है। विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वही इस दौरान डीएवी कालेज के चुनाव अधिकारी प्रा0 राजेश पाल ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की घोषणा से पहले कॉलेज के अंदर एवं बाहर पोस्टर या बैनर लगाना नियमों के खिलाफ है। इस समय कालेज परिसर में ना ही शोर गुल व कान फोड़ ध्वनी नही कर सकते है। इससे चल रही कक्षाएं व पढ़ने वाले छात्रो की पढाई बांधित हो रही है।

सूत्रो की माने तो छात्र संगठनो के छात्रो नेताओ में कहा जा रहा है कि आगामी दीपावली से पूर्व छात्र संघ चुनाव 2023 को लेकर कालेज प्रशासन व सरकार से मांग है कि जल्द ही चुनावो की तिथियों का ऐलान किया जाए।देहरादून के डीएवी कालेजों को छोड़ कर अन्य महाविद्यालयो में होने वाले इस छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र छात्राओं की कोई खास दिलचस्पी नहीं दिख रही है।

वही जिसमें  कालेज चुनाव को लेकर भले ही राजनैतिक हल्कों में हलचल हो लेकिन देहरादून के कुछ कालेजों में चुनाव जैसा माहौल दिखाई नहीं दे रहा है। वही अकेले सूबे के सबसे  बडे डीएवी (पीजी)  कालेज में चुनाव की तिथियों दुर दुर तक पता नही है। लेकिन यह पहले से ही छात्रो ने कान फोड़ और खर्चीले प्रचार- प्रसार जोर शोर से शुरू कर दिया है। यह पोस्टर बैनर्स, एवं मुख्य गेट पर बड़े बड़े होडिंग छात्र नेताओ के लगा दिया है। जिससे ऐसा प्रतित होता है कि चुनाव की तिथियों की घोषणा हो गई है। लेकिन चुनाव अधिकारी से पूछा की क्या चुनाव की घोषणा से पहले छात्र इतना जबरदस्त प्रचार प्रसार कर रहे, और कक्षाऐं भी बांधित हो रही है। तो इस पर उन्होने चीफ प्रोक्टर टीम पर बात टाल दी कर अपना पल्ला झाड़ लिया।

बता दे कि चुनाव की घोषणा से पहले प्रचार – प्रसार के लिए लाउड स्पीकर, वाहन, प्रिंटेड बैनर पोस्टर या वाल पेटिंग आदि का इस्तेमाल नहीं होगा। वही,छात्र  प्रत्याशी को सादे कागज में हाथ से अपनी बात लिख कर कालेज परिसर के अंदर कालेज प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए!  साथ कुछ ही जगहों पर ही चस्पा करना होगा। हालांकि कालेज के अंदर चुनाव का प्रचार- प्रसार जरूर किया जा सकता है!  लेकिन इसके लिए प्रत्याशी छात्र को प्राचार्य या छात्र संघ प्रभारी से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए प्रत्याशी को यह ध्यान में रखना होगा कि प्रचार से कालेज में चल रही कक्षाएं प्रभावित हो।जबकि छात्र नेता चुनाव के पूरे मुड में दिखाई दे रहे है।

वही डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई व अन्य संगठनों का जुलूस, शक्ति प्रदर्शन हो रहा है।बता दे कि डीएवी (पीजी) कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में इस बार कुल छात्र संख्या करीब 13 हजार से अधिक छात्र.छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खास बात यह है कि इनमें छात्राएं वोटर अधिक हैं। वही इस डीएवी  कॉलेज परिसर में छात्रसंघ चुनाव की हलचल शुरू हो गई है। छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।

बता दें कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केआर जैन ने कॉलेज के शिक्षकों की नेतागिरी पर रोक लगा दी है। प्रिंसिपल के इस फैसले के बाद से इन संगठनों से जुड़े नेताओं में खलबली मच गई।इस दौरान छात्र संगठनों को अब छात्रसंघ चुनाव की तिथियों का ऐलान होने का इंतजार है।आगामी छात्रसंघ चुनाव के लिए संगठन व छात्र नेता पूरी तरह तैयार है। वही एबीवीपी एवं एनयूएसआई ने मजबूत प्रत्याशियों के साथ संगठन छात्रसंघ चुनाव में उतरेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.