देहरादून/उत्तराखण्ड: 14 Feb.–2024: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में आज विध्यर्थियो ने मनाया बसंत पंचमी महोत्सव !
इस अवसर पर बसंत पंचमी महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रफ़ेसर (डॉ) आशुतोष सयाना द्वारा मॉ सरस्वती जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा व पुष्प अर्पण से हुई । जिसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति की गयी ।
इस अवसर पर दून अस्पताल के मेडिकल सूपरिंटेंडेंट ( एमएस ) डॉ0 अनुराग अग्रवाल ने भी सभी छात्र छात्राओं को सरहाया । वही इस कार्यक्रम के दोरान डीएमएस डॉ0 धनंजय डोभाल, प्रफ़ेसर डॉ. अनंत नारायण सिंह , डॉ. अनूपमा आर्या, डॉ. नीरज कुमार डॉ. ख़ुशवहा आदि मौजूद रहे ।
वही इस मौके पर प्रफ़ेसर (डॉ) आशुतोष सयाना ने बताया की माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को प्रति वर्ष बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है ।हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन ब्रह्मांड का निर्माण किया था। इस दिन से मोसम बदलता है !
इसके साथ इस दिन विध्या की मॉ सरस्वती देवी की ख़ास पूजा की जाती है और इसीलिए यह दिन विध्यर्थियो के लिये महत्वपूर्ण है । प्राचार्य ने कार्यक्रम आयोजन में जुड़े विद्यार्थियों की सरहाना की और कहा की हर वर्ष यह बसंत पंचमी उत्सव मनाया जाए और माँ सरस्वती की कृपा सभी पर सदेव बनी रहे ।