उत्तराखंड: 06/04/2024, शनिवार को देहरादून में सभी 10 विधानसभाओ की मतदाता सूची में नामित पुलिस कर्मियों से एसएसपी देहरादून ने मतदान सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश।
वहीं इस दौरान देहरादून स्थित थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र नींबूवाला में निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त ऐसे सभी कार्मिकों, जिनका नाम देहरादून की 10 विधानसभाओं की मतदाता सूची में है, उनके लिये पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु पोस्टल बैलेट केन्द्र बनाया गया है, जहाँ दिनांक: 05-04-24 से 09-04-24 के मध्य ऐसे सभी कार्मिकों के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा।
उक्त मतदान केन्द्र में पोस्टल बैलेट के माध्यम से चल रही मतदान प्रक्रिया में पुलिस द्वारा की गयी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेने आज दिनांक: 06-04-24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र नींबूवाला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मतदान प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे पुलिस कर्मियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई,।
साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे इस बात को सुनिश्चित कर लें कि मतदाता सूची में सूचीबद्ध सभी पुलिस कर्मियों द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाये। इसके अतिरिक्त सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में भी उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।