29 जुलाई से 3 अगस्त तक होगी विशेष लोक अदालत

navratri

उत्तराखंड: 25 मई 2024, कोटद्वार। सर्वाेच्च न्यायालय, नई दिल्ली में आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी प्रतिक्षा केशरवानी ने देते हुए बताया कि जिन व्यक्तियों के दीवानी मामले, पारिवारिक, श्रम सम्बन्धी, सर्विस मामले, मोटर एक्सीडेंट, चैक बाउंस, वाणिज्यिक मामले, उपभोक्ता वाद, किरायेदारी से सम्बन्धित व अपराधिक शमनीय प्रकृति के मामले सहित अन्य जो सर्वाेच्च न्यायालय में लम्बित हो वह अपने मामलो का निस्तारण करा सकते है। उन्होंने बताया कि मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी गढवाल के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या ई-मेल dlsapauri@gmail.com के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.