यातायात पुलिस देहरादून द्वारा Slow Race (कछुआ रेस) की गई!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 28 Jan.–2024: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित 34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 28/01/2024 को स्लो (कछुआ) रेस का आयोजन किया गया ।

वही इस दौरान उक्त Slow Race वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में कनक चौक से प्रारंभ कर रोजगार तिराहा तक लगभग 50 मीटर की दूरी में चलाई गई उक्त race में यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर शामिल किया गया था जिनका पूर्व में ओवर स्पीडिंग आदि में चालान हुआ है साथ ही ऐसे भी वाहन चालको को भी सम्मिलित किया गया था जिनका अभी तक एक भी चालान नहीं हुआ है । उक्त स्लो रेस में 26 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त Slow Race कराए जाने का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के इस जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यह जानकारी और जागरूक करना है कि तेज गति से वाहन चलाना कोई समझदारी नहीं है अपितु धीमी गति से वाहन चलाना जहां एक ओर आप को सुरक्षित रख सकता है वहीं दूसरी ओर दूसरे के जीवन को भी संकट में नहीं डालता ।

वही इस मौके प सभी लोगों ने जिस प्रकार बचपन में कछुए तथा खरगोश की कहानी पढ़ी / सुनी होगी । जिसमे कछुआ धीमी गति से चलकर भी खरगोश को जो की तेज गति से चलता / दौड़ सकता है को हरा देता है । उसी प्रकार यदि हम अपने वाहन को सड़क पर निर्धारित गति सीमा के अंतर्गत चलाएंगे तो हमें कोई नहीं हरा सकता यानी हम सड़क दुर्घटनाओं में अपने आप को सुरक्षित रख सकते है साथ ही दूसरों को भी इस खतरे से बचा सकते हैं ।

साथ ही  स्लो रेस जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात, समस्त निरीक्षक यातायात /सीपीयू तथा यातायात पुलिस कर्मियों के साथ-साथ मीडिया बंधु एवं अन्य व्यक्ति भी शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.