शौकिन-देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार

उत्तराखंड: 21 अगस्त 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून / राजधानी स्थित  कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में ऑपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है। वही इस  अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में बाबा/फकीरों का छद्म भेष धरकर लोगो की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने, उन्हें चमत्कार/ समस्याओं का हल तथा झाड़- फूंक के नाम पर अपने झांसे में लेकर उनके साथ ठगी का प्रयास करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
 वही जिसमें  मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों पर छद्म भेषधारियो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सम्पूर्ण राज्य में “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में बाबा/फकीरों का छद्म भेष धरकर लोगो की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने, उन्हें चमत्कार/ समस्याओं का हल तथा झाड़- फूंक के नाम पर अपने झांसे में लेकर उनके साथ ठगी का प्रयास करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में दिनांक – 20/08/2025 को कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान डोईवाला क्षेत्र मे घूम रहे 01 फर्जी/छदम-भेषधारी बाबा शौकिन नाथ पुत्र कपूर नाथ निवासी सपेरा बस्ती डोईवाला डोईवाला देहरादून उम्र-38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।  उक्त व्यक्ति द्वारा बाबा का छद्म भेष धरकर खुद को चमत्कारी बाबा बताते हुए खुद को देवता के अवतार बताया जा रहा था तथा चमत्कार दिखाने,  तन्त्रो/मंत्रो के माध्यम से बिमारी आदि को ठीक करने के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा था।
 स्थानीय लोगों से उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा भी बताया गया कि उपरोक्त व्यक्ति बाबा का छदम भेष धारण कर चमत्कार करने व अन्य सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन देकर लोगों से पैसे ठगता है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :- शौकिन नाथ पुत्र कपूर नाथ निवासी सपेरा बस्ती, डोईवाला, देहरादून, उम्र- 38 वर्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.