शर्मा ने फसल हमारी भाव तुम्हारा नहीं चलेगा का नारा क्षेत्रवासियों को याद दिलाया!

यूनियान का धरना प्रदर्शन के साथ पीएम को सौ-सौ पत्र लिखने का अहावान! राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा

देहरादून/उत्तराखण्ड: 21-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को  हरिद्वार/रूड़की में आज बारिश होने के बावजूद भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन का एक प्रोग्राम रूड़की, कलियर क्षेत्र के बेड पुर गांव कार्याक्रम आयोजित किया गया। वही  जिसमें कलियर क्षेत्र के आसपास के किसान यूनियन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस दौरान एमएसपी गारंटी कानून को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने लोगों को जागृत किया। वही उन्होनें कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून पास करने के लिए केंद्र को एक पत्र लिखा थां।

वही इसी के साथ उसकी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों से कहा आप लोग हर गांव से सौ-सौ पत्र प्रधानमंत्री को लिखें। साथ ही धरना प्रदर्शन न कर पत्र के माध्यम से अपनी मांग को रखेंं। वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने फसल हमारी भाव तुम्हारा नहीं चलेगा का नारा क्षेत्रवासियों को याद दिलाया। और केंद्र सरकार पर इस पत्र के माध्यम से संवाद करने का रोज गांव.-गांव घूमकर प्रभातफेरी निकालने का अपने प्रधानमंत्री को अलग.अलग गांव से पत्र लिखने का तरीका भी बताया।

इस दौरान संगठन को विस्तार करने के लिए हर गांव में संगठन बनाने के लिए आवाहन किया। यह कार्याक्रम  ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की इंतजार अहमद केआवास पर संपन्न हुआ। वही इस कार्याक्रम में सभा की अध्यक्षता साजिद प्रधान ने की। इस अवसर पर दिलशाद शकील, नगर अध्यक्ष, अब्बासी आजम, शाहरुख सगीर, मलक मनोहर, जमीन यूनुस ,अब्दुल बासित, मशरूम, ताजिम, इसरार मास्टर, महिला किसान रुखसाना एवं संजीदा ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.