6 जून के दिन मनाई जाएगी शनि जयंती

उत्तराखंड: 01 जून 2024, देहरादून। शनि जयंती के दिन शनि देव को प्रसन्न करने की आराधना की जाती है। इस दिन शनि देव से जुड़े कुछ उपाय करने से साढ़ेसाती और ढैय्या के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जाती है। इस बार शनि जयंती 6 जून 2024, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन शनि देव का जन्म हुआ था। शनि जयंती का दिन शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्तम होता है। इस दिन किए गए कुछ उपाय साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत दिलाते हैं।
शनि जयंती शनि मंदिर जाएं और उनके दर्शन करना चाहिए। इस दिन पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें। शनि चालीसा का पाठ करें या शनि देव के मंत्रों का जाप करें। इससे साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है।
अगर आपकी कुंडली में शनि दोष से परेशान हैं तो शनि जयंती के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं। इस दिन कौवों को खाना खिलाना भी शुभ माना जाता है। इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं।
मान्यता है कि हनुमान जी के भक्तों को शनि देव कभी परेशान नहीं करते। ऐसे में शनि जयंती के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक दान करना चाहिए और सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए।
शनि दोष से मुक्ति के लिए शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं।
शनि दोष से मुक्ति के लिए शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.