देहरादून/उत्तराखण्ड: 23 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी की जयन्ती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाव पूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वही इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में उनके त्याग एवं सक्रिय सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वही
मुख्यमंत्री ने इंद्रमणि बडोनी द्वारा चलाए गए उत्तराखंड राज्य आंदोलन को स्मरण करते हुए कहा कि उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने के लिए आंदोलन प्रारम्भ करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए आदर्श हैं। उनका सम्पूर्ण जीवन महान संघर्ष भरा रहा है।
इस अवसर प मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उनके द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के साथ उत्तराखण्ड राज्य के स्वरूप के प्रति भी उनकी सोच एवं दृष्टि स्पष्ट थी। वह राज्य को समृद्ध बनाने चाहते थे। साथ ही उन्होनें ने कहा कि उत्तराखण्ड के समग्र विकास में हम सबको सहयोगी बनना होगा। स्व. बड़ोनी जी की जयन्ती का अवसर हमें उत्तराखण्ड को विकसित एवं अग्रणी राज्य बनाने की भी प्रेरणा देता है।