दून के विभिन्न स्थानों पर किया रूट डाइवर्ट, साथ ही छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में दी छूट!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 07 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से बृहस्पतिवार को देहरादून FRI में 08/12/23 शुक्रवार को  उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2023 के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर किया गया है रूट डाइवर्ट किया गया है! वही इसी के साथ आयोजित होने वाली एन0एम0एम0 एस0एस0 / डॉ0 शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को इस दौरान आवागमन की दी जाएगी छूट

वही जिसमें  दिनांक 08/12/23 को जनपद में रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर, चकराता तथा कालसी क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग केंद्रों में एन0एम0एम0 एस0एस0 / डॉ0 शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

वही इस मौके पर जनपद देहरादून में दिनांक 08-09 दिसंबर 2023 को आयोजित किये जा रहे “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट – 2023” के दृष्टिगत अलग-अलग स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है, परंतु दिनांक 08 दिसंबर को आयोजित की जा रही उक्त परीक्षा की दृष्टिगत उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों को उनके द्वारा प्रवेश पत्र प्रस्तुत किए जाने पर आने- जाने की छूट प्रदान की जायेगी, इस संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, यदि इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी के समक्ष आवागमन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह तत्काल 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद पुलिस को अवगत करा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.