पुष्कर कुंभ: आस्था का जनसैलाब

उत्तराखण्ड : 16 मई 2025 ,देहरादून। पुष्कर कुंभ माणा में इन दिनों आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। इस पावन अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चमोली पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। क्षेत्र के कोने-कोने में पुलिस बल तैनात है, जो चौबीसों घंटे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। रास्ता काफी संकरा होने के कारण ऐसे स्थानों पर पुलिसकर्मी विशेष रूप से सक्रिय हैं। वे श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने और भीड़ में फंसने से बचाने में मदद कर रहे हैं। मानवता दिखाते हुए पुलिसकर्मी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षित रूप से इन रास्तों से पार करवा रहे हैं, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। पीए सिस्टम के माध्यम से लगातार महत्वपूर्ण सूचनाएं, निर्देश और जागरूकता संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।
संगम तट पर जहां श्रद्धालु मुख्य रूप से स्नान कर रहे हैं, सुरक्षा और बचाव के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पानी में किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए एसडीआरएफ व फ्लड टीम की प्रशिक्षित टीमें मुस्तैदी से तैनात हैं। पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि श्रद्धालु बिना किसी अफरा-तफरी के, शांतिपूर्वक और सुगमता से पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगा सकें। घाटों पर व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की कतारें नियंत्रित करने में पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.