उत्तराखंड: 12 जुलाई 2024 : हरिद्वार। गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भडंाफोड़ करते हुए पुलिस व एएचटीयू टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर 8 महिलाओं सहित 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से देहव्यापार के लिए लाई गयी नाबालिक को भी रेस्क्यू किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कलियर थाना पुलिस व एएचटीयू टीम को सूचना मिली कि कलियर क्षेत्रांतर्गत रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड पर कुछ लोग सैक्स रैकेट चला रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एएचटीयू टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बताये गये गेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी। अचानक पुलिस की छापेमारी करने पर वहां मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान संयुक्त टीम ने वहंा से 8 महिलाओं व 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। सयुंक्त टीम ने इस दौरान आरोपियों के कब्जे से एक नाबालिग को भी रेस्क्यू किया गया जिसे आरोपी देह व्यापार के लिए लाये थे।
पुलिस के अनुसार इस सैक्स रैकेट का मुख्य आरोपी मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। वह अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं व लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाता था जिसके पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम (गैंग लीडर व गेस्ट हाउस संचालक) मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार, आदिल पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल निवासी मैनेजर होटल रहमत साबरी पिरान कलियर, मोहम्मद दानिश अलीम पुत्र सरफराज निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शौकत पुत्र लतिम निवासी भीम सिंह वाली गली खलासी लाइन सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सलीम पुत्र मुजफ्फर निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद, वसीम पुत्र मुंशी निवासी भुजा हेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर, असलम पुत्र नजीर निवासी बीबीपुर छज्जल मुरादाबाद, अलीजान पुत्र जाबिर निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा हरिद्वार, पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार व अजय उर्फ काला पुत्र धर्मवीर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार बताये जा रहे है। जिनके साथ आठ महिलाए भी गिरफ्तार की गयी है। संयुक्त टीम ने मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि भी बरामद की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.