प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया सदस्य एवं उत्तराखण्ड वि.स.अध्यक्ष ने समाचार पत्रो पर कही बड़ी बात..!

"सदभाव बढ़ाने में मीडिया की भूमिका" पर देश के शीर्ष पत्रकार सगठनों का देहरादून में सम्मेलन!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 07-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से शुक्रवार को  आज हरिद्वार रोड़ स्थित अथिति भवन जनपद देहरादून में ‘सामाजिक सदभाव बढ़ाने में मीडिया की भूमिका’ विषयक संयुक्त मीडिया सम्मेलन आयोजित किया गया। देश के शीर्ष पत्रकार संगठन ऑल इण्डिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन, अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन व इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन- मीडियामैन द्वारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी ने कि सामाजिक सौहार्द बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।

वही इस मौके पर कार्याक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष  ऋतु खंडूरी भूषण, नई दिल्ली से पहुंचे प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य व ऑल इण्डिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह, अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद्र शुक्ल, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एल. सी. भारती, उत्तराखण्ड राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, उत्तराखंड इंडियन एसोसिएशन आफ प्रेस एंड मीडिया मैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य अशोक नवरत्न विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

वही इस दौरान उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष  ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि इस अवसर पर कहा कि मीडिया को जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन की आवश्यकता है।  मीडिया को रचनात्मकता, गुणात्मकता व सकारात्मकता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता के स्तर को ऊंचा उठाने व युवा वर्ग को को अखबारों की ओर आकर्षित करने पर भी बल दिया।

इस अवसर पर आल इण्डिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान के बदलते दौर से अधिकांश  छोटे व मझौले समाचार पत्र भयावह संकट के दौर से गुजर रहे है जबकि यह शास्वत सत्य है कि हिंदुस्तान की संस्कृति व सभ्यता को आज भी छोटे व मझौले अखबारों ने जिंदा रखा हुआ है। देश की सरकार को इस दिशा में ध्यान होगा।

इसी के साथ अखिल भारतीय समाचार पत्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद्र शुक्ल ने कहा कि सामाजिक सौहार्द, सद्भाव व समरसता को कायम रखने का मीडिया ही एकमात्र सबसे उचित सशक्त माध्यम है। सरकार को विशेषत: लघु व मझोले समाचार पत्रों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। वही इस कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं में अशोक वर्मा, दिनेश शक्ति त्रिखा, डीडी मित्तल, महेश शर्मा एवं कई पत्रकार संगठनो के प्रतिनिधि व पत्रकार बंधु आदि प्रमुख थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.