इस फॉर्मूले से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को पहाड़ों पर भेजने की तैयारी! डॉ. कुमार

देहरादून/उत्तराखण्ड:19-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को  गौरतलब है कि राज्य में पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य के हालात क्या हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। साथ ही  वर्तमान स्थिति देखें तो राज्य में 50 फीसदी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी बनी हुई है।  जिसका सबसे ज्यादा बुरा हाल पहाड़ों पर है।  इस फॉर्मूले से पहाड़ों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भेजने की तैयारी है।  उत्तराखण्ड  के पहाड़ लम्बे समय से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं। आलम ये है कि जहां सुगम क्षेत्रों में तैनाती की हामी डॉक्टर तुरंत भर देते हैं लेकिन राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में जाने के लिए डॉक्टर तैयार नहीं हैं।    इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस फार्मूले के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टर तैनात करने की कवायद शुरू कर दी है।

इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार  के स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत ‘ यू कोट, वी पे के माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के हुए साझात्कार में उत्साह को देखते हुए कहा कि प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में  स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर दवाईयां, आधुनिक चिकित्सा उपकरण की सुविधाएँ हैं पर प्रदेश के कुछ स्थानों पर स्पेशलिस्ट डाक्टरों के रिक्त पदों के कारण आमजन को पूर्णता सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा था। शीघ्र ही इन रिक्त पदों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी।  वही इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग इस कवायद में जुट गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत बॉन्ड के माध्यम से ही स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।  इसके लिए “यू कोट वी पे” फार्मूले के तहत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को रखा जाना है।  जिसके तहत पहाड़ों पर तैनाती कराए जाने वाले डॉक्टरों के लिए एक हायर पे बैंड निर्धारित किया जा रहा है।  इसी कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने “यू कोट वी पे” फार्मूले के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों को तैनात करने की कवायद शुरू कर दी है।  अगर ये फार्मूला सफल हुआ तो सिर्फ डॉक्टरों की कमी ही पूरी नहीं होगी बल्कि, दूरस्थ क्षेत्रों में भी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

वही जिसमें मौजूदा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पे से क़रीब दोगुना होगा। वही जिसमें जो डॉक्टर सहमति जतायेंगे। ,डॉक्टर्स तय रेट के हिसाब से उन्हें पे किया जायेगा।  जिससे पहाड़ जाने वाले डॉक्टर्स को प्रोत्साहन मिलेगा। वही इसी के साथ स्वास्थ्य सचिव ने बताया की प्रथम चरण में 47 स्पेशलिस्ट डॉक्टर जिसमें पैथोलॉजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक, सर्जन, पीडियाट्रिशन, ऑर्थोपेडिक, आदि ने साझात्कार में प्रतिभाग किया गया है। इस दौरान शीघ्र ही ‘यू कोट, वी पे’ मॉडल का दूसरा चरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया चयनित डॉक्टरों की सूची तैयार कर जल्द नियुक्ति दी जाएगी जिससे की आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.