उत्तराखण्ड : 16 मई 2025 ,पिथौरागढ़। एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी तथा सीओ केएस रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सड़कों पर बेलगाम बाइकर्स, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले तथा सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों के आसपास शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाने व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 74 व्यक्तियों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट, पुलिस एक्ट एवं कोटपा एक्ट के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई। इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी, जिससे जनपद में कानून व्यवस्था एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखी जा सके।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.