डालनवाला क्षेत्र में अपहरण युवती को पुलिस ने ऐसे किया बरामद।

उत्तराखंड:31 मार्च 2024, कोतवाली डालनवाला देहरादून क्षेत्र में पुलिस के अनुसार 30/03/2024 को चौकी आराघर में माया देवी पत्नी रामस्वरूप पासवान निवासी एमकेपी चौक डालनवाला देहरादून मूल निवासी ग्राम कोयलापुर, थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार ने सूचना दी कि उनके बेटे बादल को उनके गांव में रहने वाले कमल पासवान पुत्र राम अवतार पासवान निवासी ग्राम कोयलापुर थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार अपने साथ जबरदस्ती बिहार लेकर जा रहे हैं, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल नाकेबंदी करते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा सीसीटीवी फुटेजों के माध्यम से अभियुक्तों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे वाहन के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो अभियुक्तों द्वारा उक्त युवक को पहले इलेक्ट्रिक ऑटो से तथा उसके पश्चात किराये की कार से ले जाना ज्ञात हुआ।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए उक्त युवक को हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया। 

देहरादून पुलिस द्वारा पूछताछ में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त युवक बादल पुत्र स्व0 रामस्वरूप पासवान निवासी हाल एमकेपी चौक, डालनवाला देहरादून मूल निवासी ग्राम कोयलापुर, थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार उम्र 24 वर्ष अपनी माता माया देवी पत्नी स्व0 राम स्वरूप के साथ पिछले 19-20 वर्षों से देहरादून में रह रहा था तथा पिछले 03 सालों से अपनी माता, बहन पूजा तथा जीजा राजू के के साथ एमकेपी चौक के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी का कार्य कर रहा था।

उक्त युवक अपने परिवार के साथ हर साल अपने पैतृक गांव जाता रहता था, 03 साल पहले अपने गाँव की एक युवती रूपांजलि पुत्री कमल से उसका प्रेम प्रसंग हो गया, जिसकी जानकारी लगभग एक माह पहले रूपांजलि के पिता कमल पासवान को हुई, उसके पश्चात गाँव में हुई पंचायत में पंचों के समक्ष दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया तथा भविष्य में एक दूसरे से कोई सम्पर्क न रखने की बात तय हुई थी।

उसके पश्चात बादल व उसकी मां बिहार से देहरादून वापस आ गए तथा लड़की का रिश्ता किसी अन्य लड़के से बिहार में तय हो गया। देहरादून आने के बाद बादल पुनः लड़की के फोटो उसके होने वाले पति को भेजने लगा, तब लड़की के पिता कमल पासवान द्वारा फोन कर बादल को फोटो आदि ना भेजने के लिये समझाया गया किन्तु बादल के द्वारा बार-बार मैसेज भेजने पर लड़की के ससुराल वालों ने लड़की पक्ष को बादल को पंचायत में बुलाकर स्थिति साफ करने के लिए बताया गया किंतु फोन करने पर भी बादल व उसकी माता माया देवी बिहार नहीं आए।

तब कल दिनांक: 30-03-2024 को लड़की के पिता कमल पासवान अपने गाँव के 3 अन्य लोगों के साथ बादल के घर देहरादून पर आए, बादल के घर पर उन्हें बादल व उसकी बहन पूजा मिली, उन्होंने बादल को पंचायत में चलकर स्थिति को साफ करने के लिए कहा तथा बादल को उसकी सहमति से ऑटो में बैठाकर ले गए तथा उसकी मां को फोन कर बादल को अपने साथ ले जाने व पंचायत में आने के संबंध में बताया।

साथ ही जी0एम0एस0 रोड से उनके द्वारा एक कार बुक की गई जिसे लेकर वे हरिद्वार पहुंचे तथा हरिद्वार में एक ढाबे में रूककर खाना खाने के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें रोक लिया गया। दोनों पक्षों के आपसी समझौता हो गया। दोनों पक्ष कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.