पुलिस ने नशीले पदार्थो की बड़ी खेप के साथ 03 तस्करों को दबोचा!

उत्तराखंड:24 अप्रैल 2024 बुधवार को देहरादून: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी में प्रभावी रोकथाम लगाते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है। 

 इस दौरान देहरादून कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी में105 नशीले इन्जेक्शन, 720 नशीले कैप्सूल तथा 410 नशीले टेबलेट के साथ 01 अभियुक्त को विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वहीं जिसमें 23/04/2024 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हरबर्टपुर के पास एक स्कार्पियों वाहन संख्या: यू0के0-07-डीपी-3000 को रोककर चैक किया तो तलाशी के दौरान वाहन चालक शाह आलम पुत्र मौ0 उमर निवासी रक्षा बिहार अधोईवाला निकट दून वर्ड स्कूल रायपुर देहरादून के पास से नशे के 105 इन्जेक्शन, 720 कैप्सूल तथा 410 टेबलेट बरामद हुए, जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व अन्य संगीन धाराओं के कई अभियोग पंजीकृत हैं।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*शाह आलम पुत्र मौ0 उमर निवासी रक्षा बिहार अधोईवाला निकट दून वर्ड स्कूल रायपुर, देहरादून उम्र-40 वर्ष।    

*बरामदगी :-*01- 105 इन्जेक्शन TRAMADOl Hydrochloride injection orthodex 100 mg,

02- 720 कैप्सूल Dicyclomine Hydrochloride,TRAMADOl hydrochloride acetaminophen capsules parvion spas plus ,

03- 410 टेबलेट Alprazolam tablets ip 0.5 mg alprasafe , 04- वाहान स्पार्कियो संख्या- UK07 dp 3000

इसी के साथ दुसरी ओर आज  *02: देहरादून स्थित थाना सहसपुर:- में बुधवार को,  850 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार। वहीं इस मौके पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को पुरानी सेल टैक्स चुंगी तिमली सहसपुर के पास से 450 ग्रा0 व 400 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*01: जीशान पुत्र रमजान निवासी: सहसपुर उम्र 38 वर्ष 

02: शगीर पुत्र असगर निवासी: सहसपुर उम्र 33 वर्ष

*बरामदगी:-*01: अभियुक्त जीशान से – 450 ग्रा0 अवैध चरस

02: अभियुक्त शगीर से 400 ग्रा0 अवैध चरस

Leave A Reply

Your email address will not be published.