यूपी के गार्ड पर आया पाकिस्तानी युवती का दिल, दोनों ने नेपाल में की शादी, बेंगलुरु में धराए

बेंगलुरु पुलिस ने एक पाकिस्तानी युवती को कथित तौर पर फर्जी पहचान बनाने और अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय इकरा जीवानी नाम की युवती पिछले साल नेपाल सीमा की सीमा से होते हुए भारत में दाखिल हुई थी। उसने उत्तर प्रदेश के रहने वाले 25 वर्षीय सुरक्षा गार्ड मुलायम सिंह यादव से शादी की है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों एक गेमिंग एप के जरिए मिले थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एप के जरिए दोनों में दोस्ती हुई और प्यार हो गया। बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद युवती कुछ महीने पहले नेपाल आ गई, जहां दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद यह जोड़ा भारत-नेपाल सीमा पार कर बिहार पहुंचा।

इकरा का नाम बदलकर रावा यादव रखा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद यादव और इकरा बेंगलुरु आ गए। यहां दोनों जुन्नासंद्रा में किराए के मकान में रहने लगे और यादव एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। यादव ने इकरा जीवानी का नाम बदलकर रावा यादव रख दिया और अपनी पत्नी बताते हुए उसका आधार कार्ड भी बनवाया। बाद में उसने भारतीय पासपोर्ट के लिए भी आवेदन किया।

ऐसे हुआ युवती की पहचान का खुलासा 
युवती की मूल पहचान का खुलासा तब हुआ, जब इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने इकरा जीवानी का पता लगाया, क्योंकि वह पाकिस्तान में अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद आईबी ने राज्य की खुफिया एजेंसी को अलर्ट किया। सूचना के आधार पर बेंगलुरु पुलिस ने कपल के बारे में जानकारी जुटाई और उनके घर पर छापा मारा। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

युवती के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज
सूत्रों ने बताया कि इकरा जीवानी को बाद में एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के अधिकारियों को सौंप दिया गया, बाद में उसे जेल भेज दिया गया और मामले की आगे की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने कहा कि घर के मालिक गोविंदा रेड्डी के खिलाफ भी विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उसने पुलिस को अपने घर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी के बारे में जानकारी नहीं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.