ओवैसी ने केंद्र सरकार से की गोडसे पर बनी फिल्म पर रोक लगाने की मांग, खड़े किए कई सवाल
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र सरकार से नाथूराम गोडसे पर बनने वाली फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि क्या गोडसे पर बनी फिल्म पर उसी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया है।
थियेटर में रिलीज ना होने की उठाई मांग
एआईएमआईएम के अध्यक्ष रविवार रात हैदराबाद के पुराने शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार को स्पष्ट रुख अपनाना होगा। उन्होंने केंद्र से फिल्म को किसी भी थियेटर में रिलीज नहीं होने की मांग उठाई है।
ओवैसी ने कहा, ‘मोदी सरकार ने एक औपनिवेशिक युग के कानून के आधार पर भारत में यूट्यूब और ट्विटर पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को अवरुद्ध कर दिया है। हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं … क्या आप गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं थे जब (2002) दंगे हुए थे, जब बिल्किस बानो के साथ दुष्कर्म हुआ था और कांग्रेस के एक पूर्व सांसद की हत्या कर दी गई थी।’ इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं से नाथूराम गोडसे पर उनकी राय जानने की मांग की।
मैंने खुद यह फिल्म देखी है : ओवैसी
ओवैसी ने कहा, ‘गोडसे ने गांधी को मार डाला। फिर स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा आतंकवादी कौन है? अब, गोडसे पर एक फिल्म बनाई जा रही है। क्या भारत के प्रधानमंत्री गोडसे पर बनी फिल्म पर प्रतिबंध लगाएंगे या लोगों से कहेंगे कि जाओ और इसे देखो।’
एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा, ‘मैंने खुद इसे देखा है, फिल्म इस बारे में बात करती है कि गोडसे ने गांधी को क्यों मारा। मैं प्रधानमंत्री और भाजपा से पूछना चाहता हूं कि जब बीबीसी आपके बारे में कुछ दिखाता है, तो यह समस्याग्रस्त होता है और इसे प्रतिबंधित कर दिया जाता है।’
ओवैसी ने पूछा- बीजेपी क्यों चुप है?
हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गोडसे पर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं, उसी कानून के तहत जिस कानून के तहत आप पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया था। क्या कोई आतंकवादी का महिमामंडन कर सकता है? क्या आप गांधी के हत्यारे को ‘हीरो’ के रूप में चित्रित करना चाहेंगे।’ ओवैसी ने आगे पूछाबीजेपी क्यों चुप है?’ उन्होंने दावा किया, ‘ नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी से बड़े नहीं हैं। गांधी और अंबेडकर से बड़ा कोई नहीं हो सकता।’