उत्तराखण्ड : 17 मई 2025 ,देहरादून। सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) डोईवाला देहरादून द्वारा ओपन हाउस का इवेंट का आयोजन 19 मई से 29 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है | यह आयोजन छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, उद्योगजगत के पेशेवरों और आम जनता के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहा वे पॉलीमर विज्ञानं और टेक्नोलॉजी कि आधुनिक दुनिया को नजदीक से देख सकेंगे | इस कार्यक्रम में प्रयोगशालाओं का दौरा, लाइव डेमो, वर्कशॉप और विशेषज्ञों के प्रेरणादायक व्याख्यान शामिल होंगे | यह इवेंट खास तौर पर युवा वैज्ञानिकों और इंजिनियरों के लिए डिजाईन किया गया है, जो अपने करियर को नई दिशा देना चाहते है | कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अत्याधुनिक लब्स और पॉलीमर टेस्टिंग केन्द्र का दौरा , पॉलीमर प्रोसेसिंग एवं डिजाईन का दौरा, उद्योग विशेषज्ञों के साथ बातचीत, छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन सत्र और वर्कशॉप होगी | सिपेट संस्थान के डायरेक्टर डॉ. प्रताप चन्द्र पाढ़ी ने बताया कि “यह ओपन हाउस इवेंट हमारे संस्थान के शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों को समाज के सामने प्रस्तुत करने का एक प्रयास है | हम छाहते है कि छात्र, शिक्षक, अभिभावक और उद्योग जगत हमसे जुड़ें और पॉलीमर क्षेत्र की संभावनाओं को समझें” |
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.