देहरादून/उत्तराखण्ड:25-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को संपादक की कलम से..…भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की आप अन्य मुद्दों पर लाख आलोचना कर सकते हैं। लेकिन इस बात से कोई भी व्यक्ति इन्कार नहीं कर सकता है कि हिंदुओं की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी केवल बीजेपी ही है। और ये केवल सैध्दांतिक नही है बल्कि उनके एक्शन में भी दिखता है। जैसे अब यदि मार्केट में कोई चीज ओरिजनल मौजूद हैं। तो भला कोई भी व्यक्ति डुप्लीकेट माल क्यो खरीदेंगे। वही खुजलीवाल को यह अच्छी तरह से मालूम हो गया है! कि गुजरात में मोदी को पराजित करना लगभग नामुमकिन है। लेकिन वो वहां सन्मानजनक हार चाहता है।
लेकिन दिक्कत यह है कि गुजरात के लोग दिल्ली वासियों की तरह मूर्ख और लालची नही है। और वहां खुजलीवाल की फ्री स्कीम काम नही करने वाली हैं। इसके अलावा खुजलीवाल के हिन्दू विरोधी चरित्र से भी गुजराती लोग नाराज हैं । और अनुमान है कि उनको गुजरात में बहुत कम समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा गुजरात के खुजलीवाल पार्टी के अध्यक्ष ने हिन्दुओं के देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है।
वही जिसमें गुजरात का चुनावी गणित ऎसा हैं कि वहां मुस्लिम वोट निर्णायक नहीं है। तो खुजलीवाल ने हिन्दुओं को रिझाने के लिए करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो लगाने का शिगूफा छोड़ दिया। अब जो खुजलीवाल बार बार अपने आपको हिन्दू विरोधी साबित कर चुके हैं, वो रातोरात हिन्दू हितैषी बनने का ढोंग कर रहा है तो यह चलने वाली बात नहीं है!
बता देकि कुछ दिनों पहले ज्ञात हो कि उनके एक आप विधायक ने हिन्दुओं के देवी देवताओं को नही मानने की हजारों लोगों को शपथ दिलाई थी। वही दिल्ली दंगो में खुजलीवाल के ताहिर हुसैन द्वारा हिन्दुओं के कत्लेआम को लोग भूले नहीं है। वही जिसमें दीपावली पर दिल्ली में पटाखे पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन अब खुजलीवाल को यह अहसास हुआ है कि गुजरात में हिन्दुओं के वोटों के बिना वो सन्मानजनक सीटें नही प्राप्त कर सकता है। इसलिए गुजरात में नंबर दो की लड़ाई के लिए वो हिन्दू कार्ड खेल रहा है! लोगों को ऐसे हिन्दू विरोधी और बहुरुपियो से सावधान रहना चाहिए।अर्थात कम से कम विपक्ष के रूप में आप अच्छा प्रदर्शन करे!