कोश्यारी ने आज मीडिया कर्मियों को स्पष्ट जवाब दिया !

देहरादून/उत्तराखण्ड:24-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से शुक्रवार को  देहरादून स्थित उतरांचल प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और  महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर  भगत सिंह कोश्यारी ने मीडिया कर्मियों के सामने खुलकर अपनी बात रखी। वही इस दौरान कोश्यारी ने मीडिया कर्मियों के सामने कहा कि राज्यपाल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। पिछले तीन वर्षों में राज्य के लोगों से मिले प्यार और स्नेह को मैं कभी भूल नहीं सकता।’ वही इस दौरान महाराष्ट्र से राज्यपाल पद के इस्तीफे के बाद जब से भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड आने के कुछ ही दिनो के बाद से ही कोश्यारी को लेकर चर्चाओं में बाजार गर्म चल रहा है।  जिसमें कहा जा रहा है कि कोशयरी अब अपने उत्तराखण्ड में कुछ नया गुल खिलाऐगे।

वहीं आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्व राज्यपाल ने सभी संभावनाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि वह सक्रिय राजनीति से 2 महीने पहले ही बहुत दूर हो चुके हैं। उन्हें किसी भी तरह के पद की लालसा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है।

वही इस मौके पर भगत दा ने कांग्रेस नेता हरीश रावत पर चुटकी लेने से भी नहीं चूके।  कोश्यारी ने ने हरदा पर ली चुटकी, बोले- उनकी तरह एक घंटे का मौन व्रत कभी नहीं रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने अपने विवादित बयानों पर भी जवाब दिया।

वहीं   भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मैं सक्रिय राजनीति में नहीं आऊंगा। अब मैं उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने को काम करूंगा। वहीं, उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इनकार किया है। वहीं इसी के साथ कोश्यारी ने  कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है। मेरा काम सृजन और समन्वय का है। कहा कि मेरी इच्छा है कि उत्तराखंड हिमालय जैसा स्वच्छ और गंगा जैसा पावन राज्य के साथ ही आत्मनिर्भर बने।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की कई सरकारी योजनाओं में पैसा उपलब्ध है जिसका उपयोग करने के लिए ऐसी मशीनरी डेवलप करने की जरूरत है, जिससे उत्तराखंड की आर्थिकी में नई क्रांति आएगी।

वहीं इसी के साथ पत्रकारों ने जब कोश्यारी से पूछा कि अपने शिष्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कामों को लेकर सवाल किया गया तो भगदा ने कहा कि राज्य में कोई किसी का शिष्य नहीं है, मुख्यमंत्री धामी अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी धामी की तारीफ कर चुके हैं। उन्हें भी लगता है कि मुख्यमंत्री धामी बेहतर काम कर रहे हैं। और उत्तराखण्ड को आगे बढ़ा रहे हैंं। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम धामी पूरी लगन और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं, जो भी सुझाव जनता उन्हें देती है। उन सुझाव को वह पूरी तरह क्रियान्वयन करते हैं । इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जो भी अच्छा काम करेगा वह उसके साथ खड़े हैं। वह खुद ही उत्तराखंड उत्थान के लिए काम करते रहेंगे। मुझे कभी पद का लालच नहीं रहा है, लेकिन पद ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। इसलिए मैं महाराष्ट्र छोड़कर आया हूं। मैं उत्तराखंड में रहकर ही आगे बढ़ना चाहता हूं।

जबकि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की उत्तराखंड वापसी के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। जिन पर विराम लगाते हुए वहीं राज्यपाल रहते हुए महाराष्ट्र की राजनीति में आए संकट पर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सनातनी स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के धनी हैं उनके इसी स्वभाव के कारण उनकी पार्टी टूटी है। जिस पर आज खुद भगत सिंह कोश्यारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम कयासबाजी को दूर कर दी है।

बता दे कि महाराष्ट्र में राज्यपाल कोश्यारी का कार्यकाल शुरू से ही विवादों में रहा है।   वही जिसमें कोश्यारी राज्यपाल की कुर्सी पर लगभग 3 साल रहे कोश्यारी इस छोटे से कार्यकाल में अपने बयानों और फैसलों से कई बार विवाद खड़ा कर चुके हैं।

इस मौके पर प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा एवं महामंत्री विकास गुसाई एवं बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.