गणेश चतुर्थी के मौके पर दून अस्पताल ने दी मरीजों को अहम सुविधा! प्रो0 सायना

दून अस्पताल में एडवांस (Endoscopy) मशीन का शुभारंभ!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 19-SEP.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून में गणेश चतुर्थी के मौके पर (Endoscopy) एंडोस्कोपी की सुविधा मिलेगी। वही इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0/डॉ0 आशुतोष सायना ने बताया कि आज से ही इस दून अस्पताल में एडवांस एंडोस्कोपी मशीन का शुभारंभ कर दिया। अब इस एंडोस्कोपी मशीन के चलने से सर्जरी विभाग में आने वाले मरीजों को अब निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।

इस दौरान प्राचार्य डॉ0 आशुतोष सयाना ने इस मशीन की जानकारी देते हुए बताया कि यह (Endoscopy) एंडोस्कोपी बहुत ही आधुनिक है और लेटेस्ट क्वालिटी का है। वही अब इसके बाद यहां पर आरसी भी शुरू किया जाएगा। वही जिसमें मरीजों को डायग्नोज किया जाएगा। उसी के साथ उनका ट्रीटमेंट भी दिया जाएगा। साथ उन्होने ने बतया कि मरीजो के पेट से जुड़े किसी भी बीमारी को लेकर आने वाले रोगीयो को यहां बड़ी मदद मिलेगी। वही जिसमें मरीजो को निजी अस्पतालों में एंडोस्कोपी की जांच महंगी होने के चलते मरीजों पर भार पड़ता था।

साथ ही डॉक्टर को यह सहूलियत होगी कि उनके यहां आने वाले मरीजों को उन्हें रेफर नहीं करना पड़ेगा। वही इस मौके पर दून अस्पताल के एमएस डॉ0 अनुराग अग्रवाल  एवं डिप्टी एमएस डॉ0 धंजय डोभाल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप शर्मा, डॉ0 अभय कुमार, डॉ0नेहा महाजन, डॉ0 दिनेश चौहान, डॉ0 पुनीत त्यागी, सीपीआररो महेंद्र भंडारी एवं दीपक राणा, समीर तमाम डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.