राज्यपाल ने यहां पहुंचने पर कहा आसन बैराज झील के बारे में भी लोगों को बताने की जरूरत है!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 3-MAY.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित हिमाचल के पांवटा साहिब रोड पर    मंगलवार को डाकपत्थर स्थित आसन बैराज का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आसन बैराज स्थित झील के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर कहा की इस स्थान पर पर्यटन की असीमित संभावनाएं हैं, इसे और विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की जरूरत है।

 वही इस मौके पर  राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के नैसर्गिक सौंदर्य वाले स्थानों पर सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है, जिससे अधिकाधिक पर्यटक यहां आएं। इस दौरान उन्होंने आसन बैराज स्थित बनी हट्स को भी देखा और जीएमवीएन के अधिकारियों से कहा कि सभी हट्स बेहद खूबसूरत बनी हैं, इनके बारे में भी लोगों को बताने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से कई अन्य जानकारियां भी ली। इससे पूर्व डाकपत्थर स्थित यूजेवीएनएल के अतिथि गृह में विधायक विकासनगर   मुन्ना सिंह चौहान ने राज्यपाल का स्वागत किया।

बता दे कि  आसन कंजरवेशन रिजॉर्ट की बात की जाए तो हर साल सर्दियों की आहट के साथ ही यह पर्यटक स्थल भी गुलजार हो उठता था। बड़ी संख्या में पर्यटक झील में नौकायन का लुत्फ उठाते थे लेकिन, इस साल इक्का-दुक्का पर्यटक ही यहां पर सैर सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं।

वही  अब निगम प्रबंधन ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिजॉर्ट को प्री वेडिंग सूट पर देना शुरू किया है। इससे निगम प्रबंधन को उम्मीद है कि पब्लिसिटी होने से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। रिजॉर्ट के मैनेजर अमित रावत ने बताया कि प्री वेडिंग कराने वालों के लिए 3150 रुपये फीस रखी गई है, जिसके तहत प्री वेडिंग सूट करने वाली टीम को चेंजिंग रूम भी उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, यूपी आदि राज्यों से बढ़ी संख्या में लोग सूट के लिए झील पर आते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.