उत्तराखंड:08 अप्रैल 2024, सोमवार को देहरादून स्थित सचिवालय में आज भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किसानों ने 05-अप्रैल-2024 को आरा कोट बंगाण, उत्तरकाशी के सेब किसानों का बकाया भुगतान के प्रकरण के लिए *मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी आदेश अनुसार आज 8-अप्रैल-2024 को सचिवालय में कृषि निदेशक एडिशनल जॉइंट डायरेक्टर से किसानों का बकाया भुगतान को लेकर भेंट वार्ता हुई।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं किसान 10:30 बजे, देहरादून स्थित सब्जी मंडी निरंजनपुर मंडी समिति के कार्यालय में उपस्थित हुए ।
इस दौरान कृषि एडिशनल जॉइंट डायरेक्टर दिनेश कुमार , डिप्टी डायरेक्टर् सक्सेना के साथ जांच कमेटी गठित की और जांच के आदेश दिए जांच कमेटी के पदाधिकारीयों के सामने अपनी *बकाया भुगतान एवं अमित (6.30%) कमीशन खोरी* की समस्या को गंभीरता से रखा।
वहीं इस दौरान जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक भारतीय किसान यूनियन के समस्त की ओर से फिलहाल कोई बैठक नहीं करेगी। *वहीं जिसमें मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार श्रीमती राधा रतूड़ी के आदेश अनुसार सभी किसान आगे की कार्रवाई करेगी।
साथ ही भारतीय किसान वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने अवगत कराया था कि 6-अप्रैल-2024 को सुबह 11:00 बजे कृषि निदेशालय *एडिशनल डायरेक्टर दिनेश कुमार * से मुलाकात की गई । वहीं उन्होंने किसानों की समस्या गंभीरता सुना और आश्वासन दिया जांच को गंभीरता से किया जाएगा।
साथ ही इस 9-अप्रैल-2024 को सब्जी मंडी निरंजनपुर मंडी समिति के कार्यालय में 11:00 बजे जांच कमेटी के अधिकारीयों के साथ सभी किसान भी उपस्थित रहेंगे।
वहीं इस मौके पर बैठक में उपस्थित रहे किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ठाकुर रमेश चौहान , डायरेक्टर नरेंद्र चौहान , राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा , जिला प्रभारी अशोक चौधरी ,* सेब उत्पादन समिति बंगाण के *अध्यक्ष शूरवीर चौहान ,आर पी राणा , जयवीर चौहान , सुनिल कुडियाल , किशोर सिंह राणा , कुशल चौहान , रामशरण नेगी , नारायण चंद शर्मा ,* आदि किसान उपस्थित रहे।