अब एमडीडीए द्वारा घर बैठे मिलेगी रोजमर्रा की सुविधाएं !

उत्तराखंड: 30 अप्रैल 2024, मंगलवार को देहरादून में एमडीडीए विभाग की ओर से रोजमर्रा की हर सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक मोबाइल ऐप के जरिए तमाम घरेलू समस्याओं का समाधान करेगी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा मोबाइल ऐप तैयार कर रहा है। जिसमें जल्द ही देहरादून शहर के लोगों को इस पर स्टेशन कर सकेंगे ।और इस मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए एमडीडीए शुल्क भी एक निर्धारित करेगा।

इस दौरान एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मोबाइल ऐप (APP)  पर रजिस्ट्रेशन के लिए जो न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा । साथ ही इसमें मेंटेनेंस और समय-समय पर अपडेट में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि देहरादून वासियों के लिए इस मोबाइल ऐप पर तमाम तमाम घरेलू छोटी बड़ी सुविधाओं की जानकारी को लेकर उनका लाभ मिल सकेगा। जिसमें राजधानी वासियों को यह एकीकृत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एमडीडीए का यह मोबाइल ऐप बड़ा कारगर साबित होगा।

शहर के लोग रोजमर्रा की जिंदगी में ड्राइवर ,पेंटर, प्लंबर, लॉन्ड्री टेलर, नाई, गार्डनर घरेलू सहायक, आया, कारपेंटर, वेल्डिंग, मैकेनिक आदि के कार्यों हेतु देहरादून में काम करने वालों की जरूरत पड़ती है जिसके लिए एमडीडीए शहर वासियों को घर बैठे सुविधा देने के लिए मोबाइल एप जल्द लॉन्च करने वाली है। हालांकि हमें सड़कों पर घूम कर दुकानों के बोर्ड देखने पड़ते हैं।

और यही नहीं दुकानदारों के मनमर्जी के रेट भी से भी शंका खत्म हो जाएगी। दून शहर में घरेलू सुविधा हेतु एमडीडीए ऐसी सेवा दे रहा है कि जिसमें लोगों को जानकारी अपने मोबाइल फोन पर मिल सकेंगे।

वहीं एमडीडीए का यह मोबाइल एप एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा। जिस पर आसानी से हर तरह की रोजमर्रा की घरेलू सुविधाओं के लाभ के लिए लोगों को आराम मिलेगा। शहर के ऐसे कई क्षेत्र है जहां मैकेनिक ड्राइवर, पेंटर ,प्लंबर, कारपेंटर, घरेलू नौकर आदि अन्य कार्यों के लिए काम करने वाले आदमी आसानी से नहीं मिलते, अब एमडी द्वारा लोगों को या सुविधा विश्वसनीय सेवा मिल सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.