इन्वेस्टर्स समिट में कई क्षेत्रों में निवेश के लिए 44 करोड़ से अधिक MoU किए।

देहरादून/उत्तराखण्ड: 08 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित  (एफआरआई)  वन अनुसंधान संस्थान में 8 व 9 दिसंबर,तक दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। वही जिसमें आज शुक्रवार को पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस दौरान  देश.विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं।

वही इस इन्वेस्टर्स समिट में देहरादून आए कई उद्योगपतियों ने प्रतिभाग किया। वही  इस सम्मेलन की थीम पीस टू प्रोस्पेरिटी रखी गई है। डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2023 में शुक्रवार को 44 हज़ार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए गए हैं। वही इस दौरान मुख्य रूप से  Ev (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), ⁠रियल एस्टेट, ⁠हेल्थ केयर, ⁠हायर एजुकेशन, ⁠पर्यटन, फिल्म, आयुष और ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू किए गए।

वही इस निवेशक सम्मेलन में स्पेन, स्लोवेनिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब व चेक गणराज्य के राजदूत तथा हेड आफ मिशन शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!