पर्यटन मंत्रालय, द्वारा  Competition हेतु अन्तिम तिथि 31 Jan.तय,करें Online आवेदन

देहरादून/उत्तराखण्ड: 11 JAN.–2024: खबर…. राजधानी/देहरादून स्थित से बृहस्पतिवार को पर्यटन मंत्रालय से अपर निदेशक पर्यटन  पूनम चंद ने  अवगत कराया है कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर Best Tourism Village एवं Best Rural Homestays का चयन किया जायेगा। इस Competition हेतु पर्यटन मंत्रालय द्वारा विकसित पोर्टल www.rural.tourism.gov.in में आवदेन किया जाना है। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा  Competition   हेतु अन्तिम तिथि 31.01.2024 निर्धारित की गयी है।

उन्होंने समस्त पर्यटन विकास अधिकारयों को निर्देशित किया कि अपने-अपने जनपद से गांव की निर्धारित श्रेणियों में से कम से कम 05 गांव व होमस्टे की निर्धारित श्रेणियों में से कम से कम 05 होमस्टे को www.rural.tourism.gov.in पोर्टल पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के उद्देश्य से प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करें।  साथ ही श्रेणीवार गांव की  सूची अपने स्तर से परिवर्तन कर सूची में दिये गये गांव के अतिरिक्त अन्य गांव को भी उचित श्रेणी में सम्मिलित कर आवेदन किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.