बिना लाव लश्कर कें सादगी से पहुंचे मेयर सौरभ,शहीदों को किया नमन!

उत्तराखण्डः 08 फरवरी . 2025,शनिवार को देहरादून / राजधानी स्थित शनिवार को कचहरी परिसर देहरादून में बिना लाव लश्कर कें पहुंचे मेयर सौरभ थपलियाल ने शपथ ग्रहण करने बाद शनिवार को देहरादून कचहरी परिसार में शहीद स्मारक पर सादगी से आयें औऱ राज्य आांदोलनकारियों शहीदों को किया नमन व पुष्प अर्पित कर श्ऱद्धांजली दी। वही उपस्थित व्यक्तियों का किया आभार।

नवनिर्वाचित देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने शनिवार दोपहर 02.30pm बिना किसी सूचना कें राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर आंदोलनकारी शहीदो को श्रद्धांजलि हेतु पहुंचे तो वह आज सेकेण्ड सेटरडे कें चलते कचहरी कीे छुट्टी थीं। साथ ही मुख्य द्वारा बन्द था तो वहां बार एसिसोशयन कें वरिष्ठ अधिवक्ता पृथ्वी सिंह नेगी व सचिव राजवीर बिष्ट द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता से सम्पर्क करने पर जानकारी ली तो उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा सुरक्षाकर्मी महिला को तत्काल सूचना भेजी गई औऱ वह भी जल्द वहा पहुंची औऱ गेट खोला तब तक मेयर धेर्य कें साथ अपने चित्त परिचित अधिवक्ताओं व बार सदस्यों कें साथ बेठे रहें। औऱ सभी की बधाई भी स्वीकारते रहें। अन्त मेँ उन्होंने सभी का आभार किया विशेषकर महिला सुरक्षाकर्मी का।

Leave A Reply

Your email address will not be published.