दून की न्यू ओटी इमरजेंसी में बम पटाखों से घायल कई मरीज पहुंचे !

उत्तराखण्डः 01 नंवबर 2024ए शुक्रवार को देहरादून / राजधानी स्थित सूबे के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कालेज, अस्पताल की न्यू ओटी इमरजेंसी में डॉक्टरों की दीपावली के दिन अतिरिक्त ड्यूटी लगाई थी। वही जिसमें दीपवाली की तैयारियों हेतु दून अस्पताल में बर्न वार्ड में भी दो डॉक्टर अतिरिक्त दिए गए थे। वहीं सीएमओ देहरादून ने सभी अस्पतालों को विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश दिए थे।

ताकि, पटाखों से जलने वाले लोगों का सही से उपचार हो सके । इस दौरान दून मेडिकल कालेज अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डा0 मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार दीपावली में दून अस्पताल के न्यू ओटी इमरजेंसी में 31 अक्टुबर व 01 नवबंर को करीब दीपावाली से हुए बर्न मरीज 78 केस बर्न के आए हैं। वही जिसमें से एक क्रिटिकल केस हैं। वही इस क्रिटिकल केस मरीज को दून अस्पताल में एडमिट किया हुआ है!

साथ ही त्वचा रोग विशेषज्ञ ने बताया कि 77 केस ऐसे थे जो माइनर बर्न केस थे। जो लोग मोमबत्ती और दिये से जले थे। उनका उपचार कर उनको साथ के साथ घर भेजा गया है। वही इसके अलावा कुछ केस एक्सीडेंट के थे जैसे की लड़ाई झगड़े के थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.