किसान यूनियन जनसभा में जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी नियुक्त !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 08-APRIL.. 2023, खबर… शनिवार को  आज हरिद्वार/रूड़की  जिले के गढ़वाली गांव बहादुरगढ़ के पास भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की एक बड़ी जनसभा आयोजित हुईं । वही जिसमें इस क्षेत्र के किसानों ने ढोल नगाड़ा से किसान भाइयों ने सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी को सम्मानित कर उनका जोरदार स्वागत किया। वही इस दौराज इस जनसभा में चौधरी नाथूराम जगजीतपुर वालों ने अध्यक्षता की। वही मंच का संचालन अनिल शर्मा ने किया।

वही इस जनसभा का आयोजन में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए। यह कार्यक्रम अक्षय चौधरी के निवास स्थान पर हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कहा कि फसल हमारी, अब हमारा चलेगा नारा दिया। जब हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब उन्होंने एमएसपी की मांग की थी।

इस दौरान आज राष्ट्रीय प्रवक्ता सोमदत्त शर्मा ने अपने भाषण में कहा हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं। जब वह कहते हैं एमएसपी थी, एमएसपी है, और एमएसपी रहेगी, तो इसको कानून बनाए। जिसमें गांव.गांव एमएसपी घर.घर एमएसपी, की मांग उठायी। इसी के साथ अनु शर्मा ने कहा इस देश से और इस देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश से भ्रष्टाचार को भगाना है तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इमानदारी और मेहनत के बल पर प्रदेश को आगे बढ़ाना है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ में रिश्वत देनी है जो रिश्वत लेगा उसके घर के दरवाजे के बाहर उस अधिकारी का मुंह काला करना है धरना देना है।

वही इस अवसर पर जनसभा में संजीव चौधरी केंद्रीय संगठन मंत्री, सुरेंद्र शर्मा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,  पूरन  सिंह खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष,राजीव सैनी लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष,  अक्षय चौधरी जिला अध्यक्ष हरिद्वार  बनाया गया। साथ ही जनसभा में सर्वसम्मति से अक्षय चौधरी को जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन नियुक्त किया गया। वही, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने जनसभा में खड़ा होकर सब से आशीर्वाद मांगा और हरिद्वार जिले के प्रत्येक गांव में एक ग्राम अध्यक्ष नियुक्त करने की कसम खाई। इस मौके पर जनसभा की अध्यक्षता कर रहे नाथीराम ने कहां हम तन मन धन से किसान यूनियन में लगेंगे और जिला अध्यक्ष के साथ रहेंगे। हमारी एकता का परिचय गांव गांव तक फैलेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.