पेयजल समस्याओं पर कई मोबाइल नंबर किया जारी। डीएम

उत्तराखंड: 25 अप्रैल 2024, गुरुवार को देहरादून में  भीषण गर्मी के दौरान पानी की लीकेज को  लेकर उत्तराखंड जल संस्थान की लपरवाही किसे कहते मिल रही है। पानी की लीकेज के कारण कई क्षेत्रों में पानी की कमी देखने को मिली है। पानी को लेकर लोग परेशान दिख रहे।

वही इस दौरान देहरादून की डीएम श्रीमती सोनिका द्वारा विगत दिवस पेयजल समस्या एवं पेयजल लीकेज की समस्याओं को लेकर बैठक में त्वरित निस्तारण हेतु दिए गए, निर्देश के अनुपालन में आज मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने पेयजल समस्याओं के निस्तारण हेतु निवारण कक्ष स्थापित करते हुए, शिकायत निवारण हेतु मो0 नंबर जारी किया।

मो0नं08979010101/9412038572/9456375256/9927057963/9557356265 में प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक पेयजल समस्या से अवगत कराया जा सकता है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पेयजल समस्याओं के सम्बन्ध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत निवारण कक्ष में मो० नं0 8979010101/9412038572/9456375256/9927057963/9557356265 में प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक पेयजल समस्या से अवगत कराया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.