देहरादून पुलिस के बिछाये जाल में फिर फॅसे शराब तस्कर !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 02 Feb.–2024: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित अलग अलग थानो से मिली ताजा जानकारी के अनुसार  1-  देहरादून थाना रायवाला पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 05 पेटी अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा । वही जिसमें  01-02-24 की रात्रि में रायवाला पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर गौहरी माफी रायवाला स्थित एक मकान के पीछे खेत मे से 01 अभियुक्त विरेन्द्र रतूडी पुत्र स्व0 श्री रामदयाल रतूडी को 05 पेटी अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-18/24 धारा 60(1) आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तः- (1)- विरेन्द्र रतूडी पुत्र स्व0 श्री रामदयाल रतूडी निवासी गौहरी माफी थाना रायवाला जनपद देहरादून

बरामदगी विवरण (1)- 05 पेटी अवैध अग्रेजी शराब ( 03 पेटी 08 पीएम स्पेशल व्हिस्की बोतल, 02 पेटी 08 पीएम स्पेशल व्हिस्की पव्वे)

2- थाना रानीपोखरी:- थाना रानीपोखरी देहरादून पुलिस द्वारा 02 शराब तस्करों को 09 पेटी (430 पव्वे) अवैध देसी शराब जाफरान के साथ किया गिरफ्तार

आज शुक्रवार को  02/02/2024 चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना गेट रानी पोखरी के पास से 02 अभियुक्तों को ई रिक्शा के माध्यम से अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुए 09 पेटी (430 पव्वे) अवैध देसी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:(1) सपना पत्नी रामकुमार निवासी लेबर कॉलोनी आई0डी0पी0एल0, कोतवाली ऋषिकेश, (2) जगपाल सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 गुलजार फॉर्म श्यामपुर ऋषिकेश!

 वही जिसमें  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने की दिशा में दून पुलिस लगातार प्रयत्नशील है, जिसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के कडे निर्देश दिये गये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.