कनौजिया महासभा ने खूब उड़ाया गुलाल, होली पर विशेष संदेश दिया। MLA दास

उत्तराखंड: 25 मार्च 2024, देहरादून स्थित चक्कू मोहल्ला कनौजिया पंचायत भवन में आज कनौजिया समाज महासभा देहरादून की ओर से होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बता दें कि होली के साथ ही फाल्गुन महीना भी समाप्त हो जाएगा.। होली रंगों और उमंगों का पर्व है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। साथ ही होली के त्योहार का भी लोग साल भर इंतजार करते हैं। होली पर्व न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी खूब धूमधाम से मनाई जाती है।

वही इस मौके पर होली पर्व के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजपुर विधान सभा विधायक खजान दास ने प्रतिभा किया ।

कन्नौजिया महासभा देहरादून द्वारा होली मिलन समारोह में कई रंगारंग कार्यक्रम किए गए। जिसमें कन्नौजिया बिरादरी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर जमकर होली खेली एवं प्रेम, भाईचारे एकता का दिया संदेश।

होली के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खजान दास ने कहा कि हमारे सांस्कृतिक महापर्व होली के पावन पर्व पर आपको एवं आपके सम्पूर्ण परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।

उन्होंने कहा कि जिस तरह होलिका हो गई थी जलकर राख, उसी तरह आपके जीवन के भी दूर हो जाएं सारे दुख-दर्द। साथ ही होली का रंग कुछ पलों में धुल जाएगा, पर दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा।यही तो है असली रंग हमारी जिंदगी के पर्व है।

वही इस होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर बिरादरी के सदर अमीन श्री गोपी चन्द कन्नौजिया ने होली मिलन समारोह में उपस्थित बिरादरी के सभी सदस्यों को होली पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो,मेरी यही कामना है.!

साथ ही भगवान् बांके बिहारी और राधा रानी आपको,खुशियों के रंग, दोस्ती के रंग, प्यार के रंग और वो सारे रंग जो आप अपनी ज़िन्दगी में लाना चाहते हैं आपको प्रदान करें। और इस पर्व पर हम सब एकता की मिसाल बने।

इस अवसर पर कन्नौजिया महासभा के प्रधान कमल कुमार ,नरेंद्र कुमार,मिस्री लाल, प्रवीण कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार,रमेश कुमार, जगमोहन , अंजन कुमार, लक्ष्मी चांद , प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, कमल कुमार , नरेश कुमार , संजय कुमार, अनिल कुमार, मुकुल कुमार आदि समाज के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

बता दें कि होली (Holi) एक लोकप्रिय प्राचीन हिंदू त्योहार है, जिसे रंगों का त्योहार या वसंत का त्योहार के रूप में भी जाना जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है, क्योंकि यह हिरण्यकश्यप पर विष्णु की नरसिंह नारायण के रूप में जीत का जश्न मनाता है। मथुरा में यह त्योहार राधा कृष्ण के शाश्वत और दिव्य प्रेम को उजागर करता है जो लगभग एक महीने तक चलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.