दून में गन पॉइंट पर ब्रांडेड ज्वैलरी शो-रूम पर की गई करोड़ों की लूट !

दून पुलिस को बिहार के गैंग का इनपुट* मिला है!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 09 Nov.–2023:  मंगलवार को बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून से बड़ी खबर… मिली ताजा जानकारी के अनुसार आज तड़के सुबह , मुख्य राजपुर रोड पर सेंट जोसेफ के सामने  रिलायंस ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार,वही इस दौरान बदमाशों की संख्या 5 बताई जा रही ! बताया जा रहा है की बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे । वही जिसमें जब देहरादून पुलिस वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त थी।

देहरादून  में आज 9 नवम्बर को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस की राष्ट्रपति की वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्तता का फायदा उठाया।   वही अब दून पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। साथ ही  रिलायन्स के ज्वैलरी शो-रूम में हुई लूट की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गयाहै।

वही इस दौरान  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं पुलिस अधीक्षक नगर के साथ मिलकर गठित पुलिस टीमों के कार्यों की क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है। वही  शुरूवाती जांच में घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जिसमें बिहार से सम्बन्धित  गैंग का उक्त घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आ रहा है। *मिली ताजा जानकारी के अनुसार दून पुलिस को बिहार के गैंग का इनपुट* मिला है। वही इस मौके पर करोड़ों रुपए का समान लूट कर हुए फरार  गन पॉइंट पर लूट की गई  । 
साथ ही  जिनके द्वारा पूर्व में घटित इस प्रकार की घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए प्रकाश में आये गैंगो की अध्यतन स्थिती की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी करने पर उडीसा, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल तथा दिल्ली में भी रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम में इस प्रकार की घटनाएं होना प्रकाश में आया है।  वही इसी के साथ क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सर्विलांस, सीसीटीवी व घटना के सम्बन्ध में जानकारी व संधिक्तो से पूछताछ हेतु अलग-अलग 04 टीमों का गठन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.