देहरादून/उत्तराखण्ड: 22 JULY .. 2023: खबर… राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित आपके शहर देहरादून में जादुई धुम मचाने आ गये है। शुक्रवार से GM S रोड स्थित माया फार्म देहरादून में जादूगर सम्राट अजूबा ने अपने जादू का प्रदर्शन का शुभारंभ किया। आपको बता दे कि भारत में लोगो को इंटरनेट और मोबाइल फोन ने जकड़ लिया है। लोगो को इस दुनिया से बाहर निकलने की जरूरत है।
बता दे कि ऑनलाइन/ऑफलाइन टिकट, दर्शक ऑनलाइन भी एडवांस टिकट बुकिंग www.magicianajooba.com पर करा सकते हैं. जादूगर सम्राट अजूबा की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि उनके ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं। इसलिए देहरादून में भी उन्होंने एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा दूनवासियों के लिए उपलब्ध कराई है। जीएमएस रोड स्थित माया फार्म देहरादून में रोजाना दो शो और रविवार को 3 शो का आयोजन किया जा रहा है।