अधिकारियों को दिए निर्देश कोई भी कार्मिक न रहे बुखा। DEO

उत्तराखंड:18 अप्रैल 2024 गुरुवार को लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के कल 19 अप्रैल को मतदान होना है। वही जिसमें आज़ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून से अपने गंतव्य स्थल की ओर प्रस्थान करती  पोलिंग पार्टियां।

साथ ही सखी बूथ हेतु तैनात महिला कार्मिकों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने हौसला बढ़ाया।

वहीं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए मतदाता सुविधा केंद्र का निरीक्षण करती जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका। साथ ही पोलिंग पार्टियों से संवाद कर उनके हालचाल पूछती जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका।

इस दौरान देहरादून जनपद स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून से गंतव्य स्थल की ओर रवाना होती पोलिंग पार्टियों के साथ संवाद करते हुए देहरादून जनपद  की    जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने सभी पोलिंग  पार्टियो को रवाना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

साथ ही कार्मिकों से भोजन के दौरान पूछा हाल, अधिकारियों को दिए निर्देश कोई भी कार्मिक न रहे बुखा। देहरादून  जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह स्वयं संभाले हैं कमान।

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक 01 टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र श्री के एल मीणा ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.