उत्तराखंड:17 मार्च 2024, रविवार को देहरादून स्थित थाना क्लेमेंट टाउन , कोतवाली ऐसा अत्याधुनिक एवं स्मार्ट बनाया है की जिसे आप को देखकर यकीन नहीं होगा कि देहरादून राजधानी में भी कोई ऐसा स्मार्ट थाना है।
आज रविवार को देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस हाईटेक क्लेमेंट टाउन थाने का उद्घाटन किया।
*वही इस मौके पर जवानों के वेलफेयर की दिशा में एसएसपी देहरादून का एक और बड़ा कदम।*
* इस क्लेमेनटाउन थाने की पुरानी बैरिक को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर बनाया गया स्मार्ट बैरिक है।
*एसएसपी देहरादून की पहल से अन्य थानों की बैरिकों में भी किया जा रहा अपग्रेडेशन का कार्य।*
साथ ही क्लेमेंट टाउन थाने के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा स्मार्ट बैरिक का उद्घाटन*किया गया था।
इस स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बैड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की आधुनिक सुविधा। उपलब्ध कराई गयी है ।
वहीं जिसमें पुलिस के जवान अपने परिवारों से अलग रहकर बैरिक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक सुविधायें देना सर्वोच्च प्राथमिकता ।