प्रवेशोत्सव में प्रधानाध्यापिका ने वंचित बच्चों को विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 12-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से देहरादून के सहसपुर ब्लाक में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जगतपुर ढालवाला, सहसपुर ब्लाक देहरादून के इस स्कूल में नए छात्रों के प्रवेशोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया गया ।  वही इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमति पुष्पारानी ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही आए हुए अतिथियों का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति  ने विद्यालय के अध्यापन कार्य व प्रधानाध्यापिका के कार्य को संतोषजनक बताया।

वही इसी के साथ अभिभावको  ने भी प्रधानाध्यापिका के व्यवहार की प्रंशसा करते हुए वही अध्यापन कार्य सराहनीय बताया। साथ ही इस स्कूल में साफ सफाई एवं फुलवारी देख अभिभावक प्रसंन्न हुए। वही प्रवेशत्सव के पहले दिन स्कूल मे प्रथम कक्षा में कई बच्चों ने प्रवेश लिया।

वही नए प्रवेश लेने वाले छात्रों का चॉकलेट टॉफी एवं फल देकर और विशेष भोज करा कर सभी बच्चों का स्वागत किया गया। वहीं इसी के साथ वंचित बच्चों को विद्यालय में प्रवेश लेने हैं लेने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापक श्रीमती पुष्पा रानी ने स्कूल में प्रवेश लेने से छूट गए बच्चों से प्रवेश लेने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक के प्रयास से कई छात्रों ने विद्यालय में प्रवेश लिया। साथ ही प्रधानाध्यापक ने परीक्षा फल वितरण के दिन उपस्थित अभिभावकों एवं छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालय में छात्रों हेतु ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध की गई।

इस प्रवेश उत्सव स्वागत समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष रेखा देवी, सा0 अध्यापिका नीरू देवी, एवं भोजन माता, तथा समिति के सदस्य में श्रीमिति प्रति, श्रीमिति मनीषा, पिंकी, शर्मिला, पुलिता, सुनिता,राखी, रजनी आदि सहित कई अभिभावकों एवं ग्रामीण जनों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान विद्यालय में प्रवेश उत्सव के इसअवसर पर छात्रो अभिभावको एवं ग्रामीण जन सम्मिलित होने पर सभी ने अपने-अपने विचार रखेे कहा कि सौभाग्य मिला विद्यालयों से मेरा शुरू से ही काफी लगाव रहा और मेरा विचार है कि किसी भी क्षेत्र के विकास में उस क्षेत्र के विद्यालय की मुख्य भूमिका होती है क्योंकि जैसे वहां की पीढ़ी शिक्षित होगी। उसी प्रकार का उस क्षेत्र का विकास होगा इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को और जनप्रतिनिधियों को भी सरकारी विद्यालयों की ओर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है हम उनके लिए क्या योगदान कर सकते हैं ऐसा हमारा विचार होना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.