नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर महत्वपूर्ण साक्ष्य किये गये एकत्रित।

उत्तराखण्डः 20 अगस्त 2024, देहरादून   ISBT में नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना  पर एसएसपी देहरादून द्वारा नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में सर्विलांस टीम द्वारा दिल्ली में घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य किये गये एकत्रित।  ISBT में नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की विवेचना के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा एसआईटी का गठन कर घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्र कर अभियुक्तों के विरूद्ध मा० न्यायालय में ठोस प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में सर्विलांस टीम को घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेजों को एकत्र करने हेेतु दिल्ली भेजा गया था, जहां टीम द्वारा कश्मीरी गेट बस स्टेशन तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेजों से घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त घटना से सम्बन्धित 01 महत्वपूर्ण गवाह के आज मा0 न्यायालय के समक्ष बयान अंकित कराये गये, साथ ही पीडिता के बयान अंकित कराने हेतु एक प्रार्थना पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया,

वही  जिसमे मा0 न्यायालय से पीडिता के राजकीय बालिका निकेतन में काउन्सलर की उपस्थिति में बयान अंकित कराने का अनुरोध किया गया है, कल पीड़ित बालिका के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान अंकित कराये जायेंगे।सभी महत्पूर्ण कड़ी को साक्ष्य में जोड़ने के लिए SIT कर रही गहनता से जांच,शीघ्र अभियुक्तों का कस्टडी रिमांड भी लिया जाएगा!

बता दे कि देहरादून   ISBT में  16 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना 13 अगस्त की रात हुई थी। अपराधियों ने  गैंगरेप के बाद बच्ची को एक दूकान के बाहर छोड़ दिया था।  लड़की को देखकर आईएसबीटी के एक गार्ड को शक हुआ तो उसने हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके इसकी सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त को दिल्ली बस स्टैंड पर नाबालिग लड़की आरोपी बस ड्राइवर को मिली. वह पंजाब जाने की बोल रही थी. लड़की को पंजाब पहुंचाने की बात कह कर ड्राइवर और परिचालक उसे अपने साथ देहरादून ले आए.

वही इस दौरान देहरादून के बस अड्डा परिसर में बस ड्राइवर और उसके साथियों ने नाबालिग लड़की के साथ बस में बारी-बारी से गैंगरेप किया. लड़की जब बदहवाश हो गई तो आरोपी उसे बस अड्डे के बाहर गेट पर छोड़कर फरार हो गए.।

देवभूमि को शर्मसार कर दिया है. नाबालिग लड़की  से आईएसबीटी पर खड़ी रोडवेज बस में 5 हैवानों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया । इस दौरान  देहरादून स्थित आईएसबीटी में नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की विवेचना के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा SIT गठित की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.