श्री कालू सिद्ध मंदिर में भजन कीर्तन के साथ हुआ विशाल भंडारा

उत्तराखंड: 26 मई 2024, देहरादून।  श्री कालू सिद्ध मंदिर ग्राम कालूवाला में बाबा केदारनाथ धाम के मुख्य सेवकों की ओर से समापन पर विधिवत पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ! महिला मंडल द्वारा मंदिर में भजन और कीर्तन किए गए ! कालू सिद्ध बाबा के दर्शन व पूजा करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु का ताता लगा रहा! डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुओ को प्रसाद ग्रहण कराते हुए कहा कि उत्तराखंड की पावन धरती पूरे देश से चारों धामों की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में प्रत्येक वर्ष बढ़ोतरी हो रहा है!मंदिर के मुख्य पुजारी उमेश शर्मा ने कहा कि श्री कालू सिद्ध बाबा की पूजा अर्चना करने से भक्तों की हर मनोकामना को पूरी होती है ! कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, एडवोकेट रामेश्वर लोधी,सुबोध नौटियाल, दिनेश त्रिपाठी, निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण, विक्रम सिंह नेगी, चंद्रप्रकाश भट्ट, जगदीश प्रसाद गैरोला, रविंद्र भट्ट, मनीष सजवान, यशपाल चौहान, पंकज रावत,अनीता गुप्ता,मनमोहन सिंह नौटियाल आदि हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.