कैसे शेयर मार्केट 2025 में धड़ाम होने वाली है!!

उत्तराखण्डः 31 अगस्त 2024, शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली के बाद या 2025 में शेयर मार्केट जोरदार टूटेगा और इसके टूटने से मार्केट में जोरदार हाहाकार मचने वाला है। जानकारी के मुताबिक  भारत में शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों की नासमझी देखें कि किस तरह से बिना किसी पुख्ता जानकारी के कंपनियों में निवेश किया जा रहा है, इससे साफ मालूम चलता है कि आने वाले समय में शेयर मार्केट की हवा कैसे निकलने वाली है।
इस बार बारिश की अतिवृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है, बारिश की वजह से व्यापार भी डांवाडोल हो रहा है। दिवाली की सीजन भी कम चलने के आसार हैं। भगवान पशु – पक्षियों के लिए पानी और चारा तो भरपूर दे रहे हैं, परंतु मानव जाति के लिए इस बार धान कम देने जा रहा है। बारिश का असर अभी से देखने को मिल ही रहा है। भगवान भी मानव द्वारा की जा रही प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की वजह से मानव को सबक सिखाने की ठान ली है ।
क्योंकि मानव द्वारा जंगलों को काटा जा रहा है, पशु – पक्षियों को मारा जा रहा है, उनके निवास स्थान को उजाड़ा जा रहा है, मानवता खत्म हो रही है तो भगवान तो चमत्कार बताएंगे ही, वो अब मानव जाति को सबक सिखा कर ही छोड़ेंगे। छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप, भाई – भाई को मार रहा है, मां – बाप को घर से निकाला जा रहा है, रुपयों की खातिर जीवों की हत्या और लोगों को मारा जा रहा है, शिक्षा और चिकित्सा को बेचा जा रहा है।
वही इस  शेयर मार्केट की वजह से ही मार्केट में जबरदस्त मंदी का माहौल है क्योंकि शेयर मार्केट में तीन में से दो व्यापारी के निवेश करने की वजह से मार्केट में पेमेंट का चक्का जाम हो गया है। आम जनता भी शेयर मार्केट में निवेश करने से रिटेल सेक्टर भी एकदम कमजोर हो गया है, यदि इस बार दिवाली की सीजन नहीं चली तो व्यापार जगह में त्राहिमाम मचना निश्चित है! और व्यापारी भाईयों को काम बंद करने के बारे में सोचना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.