देहरादून/उत्तराखण्ड: 05 MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को होली पर्व को लेकर शहर में उत्सव का दौर शुरू हो गया है। रविवार को शहर में कई स्थानों पर होली मिलन समारोह आयोजित किए गए। कहीं फूलों की होली तो कहीं जमकर गुलाल उड़ा। वही इस मौके प आज नेशविला रोड, स्थित कन्नौजिया समाज पंचायत भवन देहरादून में आयेजित होली मिलन समारोह भव्य रूप से किया गया।
वही इस दौरान होली कार्यक्रम का आयोजन कन्नौजिया समाज ने सबसे पहले माताकाली मंदीर, नालापानी रोड देहरादून में वार्षिक होली की पूजा अर्चना के साथ किया गया।इस दौरान सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। कन्नौजिया समाज के लोगो ने एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई एवं मिलन समारोह मनाया गया।
इसके बाद वही, कन्नौजिया समाज के पदाधिकारियों ने एक दुसरे को गुलाल लगाया गया और मिठाई/ गुजिया बांटी गई। वही इस होली कार्यक्रम में घंटो तक होली के गीतो संगीत की धुन पर बच्चे युवा/महिलाएं जमकर थिरके। इस दौरान आज शाम रविवार को कन्नौजिया समाज के पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया।
वही इस मौके पर कन्नौजिया समाज के प्रदेश (अध्यक्ष) सदरमीन गोपीचंद कन्नौजिया ने कहा कि होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्योहार है। यह प्रेम की जीत का पर्व है। सभी को आपसी गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। साथ ही इस होली कार्यक्रम के सदस्य,कार्यकारिणी सदय, सामान्य ने सभी सदस्यो एवं कन्नौजिया समाज के अतिथियों का तिलक व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। वही गोपीचंद सदरमीन(अध्यक्ष) ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार हमारे जीवन में कई प्रकार की रंग-बिरंगी मौसम की तरह होता है। जिसको जीवन में संजोकर रखने की जरूरत है। रंगों का पर्व हमें बहुत कुछ सिखाती है, और इसे समझने की जरूरत भी है।
वही, कन्नौजिया समाज के पदाधिकारियों ने रंग व गुलाल लगाकर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। साथ ही समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मिश्रीलाल एवं रामचंद्र कन्नोजिया ने कहा कि इस त्यौहार पर भाईचारे की भावना से होली का यह पर्व आपसी तालमेल के साथ खुशियों के साथ मनाने की अपील की गई। सत्य के मार्ग पर चलकर जीवन को प्रशस्त बनाने का संकल्प लिया।
साथ ही समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मिश्रीलाल एवं रामचंद्र कन्नोजिया ने कहा कि इस त्यौहार पर भाईचारे की भावना से होली का यह पर्व आपसी तालमेल के साथ खुशियों के साथ मनाने की अपील की गई। सत्य के मार्ग पर चलकर जीवन को प्रशस्त बनाने का संकल्प लिया।
वही इस अवसर पर गोपीचंद कन्नोजिया सदरमीन (अध्यक्ष) , मिश्रीलाल कन्नोजिया , रामचंद्र, सोमपाल सिंह, गोपाल कन्नोजिया , लक्ष्मीचंद, मदन कन्नोजिया , नरेंद्र, सतीश, गोविंदा कन्नोजिया , कमल कन्नोजिया , प्रवीण कनौजिया, दलीप कन्नोजिया ,सुनील, रमेश कन्नोजिया ,नवीन कनोजिया, गगन, सुमित सुरेश विजय कुमार, विजय कुमार, पवन, धनीराम, दुर्गा, किशन लाल आदि बड़ी संख्या मे कन्नौजिया बिरादरी के लोग ने प्रतिभाग किया। वही इस दौरान होली के समारोह पर युवा गुलाल उड़ाते हुए डीजे की धुन पर थिरकते रहे।
इस मौके पर पत्रकार सोमपाल सिंह ने ने बताया कि इस दौरान कन्नौजिया समाज से जुड़े बड़ी संख्या में सदस्यों ने हिस्सा लिया। वही इस कार्यक्रम में होली फाग, फूलों की होली, के गानों पर सभी ने जमकर नृत्य किया। वही प्रवीन कन्नौजिया ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि समाज के सभी परिवारों को एक दूसरे से जोड़ा जा सके। साथ ही हर उम्र के सदस्य कार्यक्रम का आनंद ले सकें।