(DFA) द्वारा फुटबाल बॉयज खिलाड़ियों के सुनहरा मौका, चयन रावत के नेतृत्व में होगा!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 15 MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को  देहरादून फुटबाल एकेडमी ( DFA ) द्वारा आयोजित भारत सरकार की ज़िंक फुटबाल एकेडमी के लिए जनवरी 2007 (अंडर 17) के बाद और जनवरी 2009 ( अंडर 15) के बाद जन्मे फुटबाल बॉयज खिलाड़ियों के सुनहरा अवसर फुटबाल ट्रायल उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए दिनांक 26 मार्च 2023 को देहरादून के पवेलियन फुटबाल ग्राउंड मे देहरादून फुटबाल एकेडमी के हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत नेतृत्व मे होगा।

वही इस दौरान चुने हुए खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल ज़िंक फुटबाल, जावर माइंस उदयपुर, राजस्थान मे होगा, फाइनल मे चुने हुवे खिलाड़ियों को रहना खाना, एजुकेशन, कोचिंग सब फ्री मिलेगा, खिलाड़ियों को आई लीग और नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर भी खेलने का मौका मिलेगा।

वही जिसमें  ट्रायल लेने के लिए पूर्व भारतीय टीम के कोच तरुण राय, एस एम लोध और ( DFA )  डी. एफ. ए. के विरेन्द्र सिंह रावत होंगे। साथ ही रजिस्ट्रेशन करे तुरंत डी. एफ. ए. के हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत से 9319895526, अंतिम तिथि रजिस्ट्रेशन की 25 मार्च 2023 है।
26 मार्च 2023, को सभी खिलाड़ियों को सुबह 8.00am बजे देहरादून के पवेलियन ग्राउंड मे रिपोर्ट करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.