डीएवी में रजिस्ट्रेशन के लिए 2 दिन का दिया ओर मौका !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 23-SEP.–2023: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित डी ए वी (पीजी) कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर हेतु मेरिट के आधार पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि विभिन्न छात्र संगठनों की मांगों तथा पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी मे दिक्कत के कारण से 2 दिन रविवार अर्थात 24 सितंबर 2023 तक बढ़ाई गई l

वही जिसमें  इस  डी ए वी,(पीजी) कॉलेज में स्नातक स्तर पर CUET-2023  के आधार पर प्रवेश ले चुके हैं , B.A., B.Sc., B.Com. First year में  शेष बची सीटों पर विश्वविद्यालय के सर्कुलर के अनुसार मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को पुनः शुरू कर दिया गया था l   जिस पर कॉलेज की वेबसाइट पर छात्र / छात्राएं अपने रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं l

वही इस दौरान महानिद्यालय के E सिस्टम प्रभारी डॉक्टर दीपेंद्र निगम ने बताया कि पिछले पांच दिनों में इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कर दिए हैं,   इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर से बढ़कर 24 सितंबर हो गई हैl    छात्र-छात्राएं मेरिट के आधार पर शेष बची सीटों पर कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं,

बता दे कि डीएवी महाविद्यालय में B.A., B.Sc., B.Com. First year प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु कुल सीटे 3815 है। जिसमें से CUET के आधार पर करीब 2000 एडमिशन हुए बाकी सीटो पर फिलहाल दो दिनो के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए हैं, जिसमें 12वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगें।  वही इसी के साथ पीछले दो- तीन दिनो से (B.A., B.Sc., B.Com. First year) कक्षाएं भी प्रारंभ हो चुकी है। हालाकि डीएवी में छात्र कक्षाओं में नही जा रहे है। और नही कालेज की चीफ प्रॉक्टर टीम के द्वारा कालेज परिसर में हुड़दंग मचा रहे छात्र व छात्राओं को कक्षाएं ज्वाइंन करने के लिए प्रेरित नही कर रहे है। वही जिसमें  छात्र संख्या के हिसाब से उत्तराखंड के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज डीएवी कालेज देहरादून में   छात्रसंघ चुनाव के मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है। वही डीएवी में हलचल तेज, छात्र संगठनों को बस अब  तिथि घोषित होने का इंतजार है।

वही  इस  रविवार अर्थात  24 सितंबर  तारीख तक कॉलेज की वेबसाइट www.davpg college.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, पश्चात शेष सीटों पर मेरिट के आधार पर नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया को किया जाएगा l इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर के. आर. जैन ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं CUET के आधार पर प्रवेश ले चुके हैं, उनकी कक्षाएं जारी है तथा अपेक्षा भी है कि वह अपने कक्षाओं में पहुचे और विभागों में तत्काल संपर्क करें l

वही इस मौके पर महाविद्यालय  के प्रवेश समिति के संयोजक डॉक्टर/ प्रोफेसर रमेश शर्मा ने बताया कि B.Ed की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, तथा परास्नातक और विधि की प्रवेश प्रक्रिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी l इसी के साथ हीछात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि वह अपने पूर्ण दस्तावेजों के साथ जिनकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www.davpg college.co.in पर उपलब्ध हैl

* इसी के साथ ही विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से सीटों को भरने की प्रक्रिया होगीl जिस पर कमेटियों द्वारा मेरिट के उपरांत नियमबद्ध तरीके से प्रवेश दिए जाएंगे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.